UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चुनाव प्रचार चरम पर है. आज कांग्रेस (Congress) के लिए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने भी प्रचार किया. उन्होंने कानपुर (kanpur) में पीएम मोदी (PM Modi) पर जमकार हमला बोला है. सीएम ने पीएम के लोकसभा (Lok Sabha) में कांग्रेस, नेहरु और इंदिरा पर लगाए आरोप का जवाब दिया. साथ पीएम से भी कई सवाल किए.


पीएम से क्या किया सवाल
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान आज कानपुर पहुंचे. वहां उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा, "पीएम ने लोकसभा में कांग्रेस पर, नेहरू जी और इंदिरा जी पर आरोप लगाया हैं. ना इंदिरा जी और ना नेहरू जी उन्हें जवाब देंगे. ये इतिहास की बात है और पीएम इतिहास को तोड़-मरोड़ नहीं सकते हैं." भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा, "पीएम को तो जवाब देना चाहिए कि नोटबंदी के बाद कितना काला धन वापस आया? दूसरी लहर में नदियों में कितनी लाशें बहीं?  जीएसटी (GST) के बाद देश की अर्थव्यवस्था में क्या परिवर्तन आया?"



कब होगा मतदान
बता दें कि यूपी में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को हुआ था. वहीं कल यूपी में दूसरे चरण के अंतर्गत वोट डाले जाएंगे. 14 फरवरी को दूसरे चरण में 55 सीटों पर मतदान होना है. वहीं तीसरे चरण के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है. तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है. इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल कानपुर में पार्टी के प्रचार के लिए पहुंचे थे. 


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह का अखिलेश यादव पर हमला, सपा के लिए कही यह बात


UP Election 2022: 'मैं अपने भाई के लिए अपनी जान भी दे सकती हूं', प्रियंका गांधी का CM योगी पर पलटवार