UP Election 2022: अंतिम चरण के मतदान से पहले एबीपी न्यूज़ पर सीएम योगी का बड़ा दावा, कहा- 'फिर एक बार तीन सौ पार', देखें Video
UP Elections: यूपी चुनाव में कल अंतिम चरण के लिए 54 सीटों पर मतदान किया जाएगा. इससे पहले रविवार को एबीपी न्यूज के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने खास बातचीत की. आइए जानते हैं इस दौरान उन्होंने क्या कहा.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election) में कल सातवें और आखिरी चरण के लिए 54 सीटों पर वोटिंग की जाएगी. इससे पहले रविवार को एबीपी न्यूज (ABP News) के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बातचीत की. संवाददाता ने जब सीएम योगी से चुनाव नतीजों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, "फिर एक बार तीन सौ पार. बीजेपी (BJP) तीन सौ से ज्यादा सीटें प्राप्त करके प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी."
बहुमत पर क्या बोले
सीएम योगी से बातचीत के दौरान बीआरडी कॉलेज में इंसेफेलाइटिस से पहले हुई मौत पर प्रश्न करते हुए उसकी चुनौती के बारे में पूछा. जिसपर उन्होंने कहा, "ये कोरोना प्रबंधन देश और दुनिया के लिए एक उदाहरण बना है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो कोरोना प्रबंधन का काम हुआ है उसको दुनिया ने सराहा है. उसमें जीवन को भी बचाना था और जीवन को भी बचाना था. उत्तर प्रदेश का देश के अंदर प्रदर्शन बेहतरीन रहा. हमनें अबतक 29 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन की डोज दी हैं, 10.5 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए हैं."
इंसेफेलाइटिस पर क्या बोले
सीएम योगी ने आगे कहा, "इंसेफेलाइटिस पूर्वी उत्तर प्रदेश का एक मुद्दा था. हजारों मौतें होती थीं, हर वर्ष होती थी. कांग्रेस, सपा और बसपा जिसका समाधान नहीं कर पाईं, लेकिन बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने मस्तिष्क ज्वर की समस्या का समाधान कर दिया है. आज मस्तिष्क ज्वर यहां पर नहीं है. इसका श्रेय में प्रधानमंत्री मोदी को देता हूं, जिन्होंने हर घर शौचालय बनवाया. जल जीवन मिशन में हर घर को पेयजल उपलब्ध करवाया है. अंतर विभागीय सर्वे, हेल्थ इंफ्रास्ट्रचर का बढ़ना, आज बेहतर इलाज के रुप में बीआरडी मेडिकल कालेज और हेल्थ इंफ्रास्ट्रेचर स्थापित करने का एक मात्र साधन रहा है."
ये भी पढ़ें-
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने अपराधियों पर कसी नकेल, 2 महीने में 300 लोगों को किया गिरफ्तार
Ghaziabad News: गाजियाबाद में जहर खाने से महिला समेत तीन बच्चों की मौत, जानें- क्या है पूरा मामला?