UP Election 2022: CM Yogi का यादव परिवार पर तंज, कहा- हालत ऐसी, चाचा को कुर्सी नहीं मिली और पिता को...
UP Election: तीसरे चरण (Third Phase) के चुनाव के अंतिम दिन सीएम योगी आदित्यानाथ (CM Yogi Adityanath) के करहल (Karhal) में बीजेपी (BJP) प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के लिए चुनाव प्रचार किया.
UP Assembly Election 2022: यूपी में तीसरे चरण (Third Phase) के चुनाव के अंतिम दिन सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adiyanath) ने करहल में बीजेपी प्रत्याशी (Karhal BJP Candidate) के लिए जनसभा की. यहां से सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) चुनाव मैदान में हैं. सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर का तंज कसते हुए कहा, "यादव परिवार की हालत ऐसी है कि चाचा को कुर्सी नहीं मिली. पिता को अपने बेटे का नाम नहीं याद हैं."
अखिलेश पर तंज
सीएम योगी आदित्यानाथ ने शुक्रवार को तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने करहल में अखिलेश यादव के खिलाफ बीजेपी प्रत्याशी एसपी बघेल (SP Singh Baghel) के लिए जनसभा की. उन्होंने इस दौरान अखिलेश यादव पर खूब तंज कसा. उन्होंने कहा, "समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के लोग बौखला गए हैं. प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल पर हुआ हमला उनकी कायरना हरकत को प्रदर्शित करता है. ये गर्मी 10 मार्च के बाद अपने आप शांत हो जाएगी. अब ये दुर्गति हो गई हो कि पिता, पुत्र का नाम न जान रहा हो."
जीत को लेकर बोले
सीएम योगी ने कहा, "मैनपुरी में पहली बार बीजेपी चार की चार सीटों पर अपनी विजय पताका फहराएगी." सीएम ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि यादवा परिवार की हालत ऐसी है कि चाचा को कुर्सी नहीं मिली. पिता को अपने बेटे का नाम नहीं याद है. एसपी सिंह बघेल ने 'उनको' पांचवें दिन ही यहां आने के लिए मजबूर कर दिया. बता दें कि शुक्रवार को तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था. तीसरे चरण के दौरान ही मैनपुरी के करहल सीट पर मतदान होगा. यहां बीजेपी से एसपी सिंह बघेल और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच मुख्य मुकाबला है.
ये भी पढ़ें-