CM Yogi Adityanath on ANI: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को एएनआई (ANI) को एक इंटरव्यू दिया. इस दौरान सीएम ने कई मुद्दों पर अपनी बात कही. उन्होंने कानून व्यवस्था पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, "कानून का भय हर उस व्यक्ति के मन में होना चाहिए जो सुरक्षा के लिए खतरा है."


क्या बोले सीएम योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एएनआई से इंटरव्यू के दौरान कानून व्यवस्था पर बात की. उन्होंने कहा, "पिछले पांच सालों में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ, कर्फ्यू नहीं लगा. आज तो प्रदेश में कावड़ यात्रा शानदार तरीके निकलती है. ये आस्था का सम्मान है और प्रदेश के लोगों को सुरक्षा का एहसास कराता है." उन्होंने कहा, "कानून का भय हर उस व्यक्ति के मन में होना चाहिए जो सुरक्षा के लिए खतरा है. यही फर्क है कि उत्तर प्रदेश में 2017 के पहले हर 3-4 दिन के अंदर एक बड़ा दंगा होता था. महीनों तक कर्फ्यू रहता था, अराजकता चरम पर थी और गुंडागर्दी होती थी.


80-20 पर क्या बोले
सीएम योगी ने कहा कि मैंने 80 बनाम 20 की बात की थी. 80 प्रतिशत BJP के साथ होंगे और 20 प्रतिशत हमेशा विरोध करते हैं और विरोध करेंगे. हमने जाति, मत, मजहब की बात नहीं की थी. 80 प्रतिशत वो लोग जो हमेशा प्रदेश सरकार के अच्छे कार्यों का समर्थन करते हैं और 20 प्रतिशत वो लोग हैं जिन्हें हमेशा विरोध करना है.


चुनाव पर क्या बोले
सीएम योगी ने कहा, "यूपी में पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुए कहीं कोई दंगा नहीं हुआ, नहीं तो यहां दंगे और गुंडागर्दी होती थी. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या बंगाल में इतने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव होते हैं? बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान BJP कार्यकर्ताओं पर बर्बर अत्याचार हो रहा था. बूथ कैप्चर किए जा रहे थे और केरल में भी ऐसे ही हुआ था. ये लोग जो बंगाल से यहां आकर अराजकता फैलाने की बात कर रहे हैं, इसके प्रति जनता को अलर्ट करने की जरूरत थी कि सावधान जो सम्मान और सुरक्षा मिली है उस पर सेंध लगाने के लिए लोग आ गए हैं."


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में आज 55 सीटों के लिए हो रहा मतदान, जानिए- योगी सरकार के किन 5 मंत्रियों की प्रतिष्ठा लगी है दांव पर


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव के दूसरे चरण की वीआईपी सीटें, रामपुर में आजम खान को कौन दे रहा है चुनौती