UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने एक बड़ा फैसला लिया है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी विधानसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी कर ली है. इस साल यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर लगातार यूपी में बीजेपी सहित हर पार्टी की रैलियां हो रही हैं. हालांकि पहले भी कई बार उनकी उम्मीदवारी को लेकर तमाम खबरें आती रही हैं.
सीएम योगी ने किया एलान
उत्तर प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होनें हैं. जिसको लेकर तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही हैं. पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए खुद सीएम योगी ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. लेकिन उन्होंने अभी सीट को लेकर कोई खुल्लासा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी जिस सीट से कहेगी मैं वहां से चुनाव लड़ने को तैयार हूं. वहीं पार्टी नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने पहले ही उन्हें यूपी में बीजेपी का मुख्यमंत्री चेहरा भी घोषित करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है.
डिप्टी सीएम की नहीं हुई पुष्टि
बता दें कि पिछले काफी दिनों से सीएम योगी के विधानसभा चुनाव लड़े को लेकर तमाम तरह की खबरें आ रही थीं. जिसके बाद खूद सीएम योगी ने इस बात की पुष्टि की है. हालांकि यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के विधानसभा चुनाव लड़ने पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. पिछले बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 403 विधानसभा सीटों में 325 जीती थीं. ऐसे में पार्टी पर वही प्रदर्शन दोहराने का दबाव है. इसी बीच सीएम योगी को लेकर ये बड़ी खबर सामने आई है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: अखिलेश यादव का बड़ा एलान, सरकार बनी तो मिलेगी इतने यूनिट फ्री बिजली