UP Election 2022: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बताया, क्यों पार्टी ने अखिलेश यादव और शिवपाल के खिलाफ नहीं उतारा उम्मीदवार?
UP Election: कांग्रेस के यूपी चुनाव में स्चार कैंपेनर सचिन पायलट ने अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारने पर बड़ा बयान दिया है.
![UP Election 2022: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बताया, क्यों पार्टी ने अखिलेश यादव और शिवपाल के खिलाफ नहीं उतारा उम्मीदवार? Uttar Pradesh Assembly Election 2022 Congress leader Sachin Pilot on Akhilesh Yadav UP Election 2022: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बताया, क्यों पार्टी ने अखिलेश यादव और शिवपाल के खिलाफ नहीं उतारा उम्मीदवार?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/21/3a945beaf433c03c4fe7af6af6e7f4bb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और यूपी चुनाव के स्टार कैंपेनर सचिन पायलट ने अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारने पर बयान दिया है. बुधवार को कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी द्वारा दोनों के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारना एक "राजनीतिक शिष्टाचार" है.
बीजेपी पर निशाना
कांग्रेस नेता और यूपी चुनाव के स्टार कैंपेनर सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने राज्य की राजबरेली सीट से समाजवादी पार्टी ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था. ऐसे में अब "राजनीतिक शिष्टाचार" के रूप में अखिलेश यादव के खिलाफ करहल और शिवपाल यादव के खिलाफ जयवंतनगर से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा गया है. कांग्रेस नेता ने कहा, "आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में परिवर्तन निश्चित होगा." उन्होंने कहा कि पांच साल सत्ता में रहने के बाद भी बीजेपी लोगों को धमकाकर वोट लेना चाहती है. हालांकि राज्य में कांग्रेस अपने घोषणापत्र और उम्मीदवारों के दम पर चुनाव लड़ रही है. प्रियंका गांधी ने पहले ही महिलाओं पर ध्यान केंद्रित किया है.
सपा ने नहीं दिया था उम्मीदवार
बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में करहल सीट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. वहीं उनके चाचा और प्रसुपा प्रमुख शिवपाल यादव के खिलाफ भी पार्टी ने जसवंतनगर से कोई उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया है. वहीं सोनिया गांधी की बात करें तो वे रायबरेली सीट से लगातार चौथी बार सांसद है. उन्होंने ने यहां से 2004, 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव जीत दर्ज की थी. वहीं सपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से कोई भी प्रत्याशी नहीं उतारा था.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)