UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा (Mahoba) में तीसरे चरण (Third Phase) में मतदान होना है. 20 फरवरी को होने वाले मतदान में अपने पाले में लोगों को जोड़ने के लिए सभी दल जुटे हुए हैं. मुस्लिम समाज को साधने के लिए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Nasimuddin Siddiqui) आज महोबा पहुंचे. जहां शहर के काजीपुरा मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए मुसलमानों से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP) और सपा पर सीधा निशाना साधा है.


सपा पर क्या लगाया आरोप
मंच से मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि मुसलमान खाने में तेजपत्ते की तरह इस्तेमाल हो रहा है. जैसे खाने में जायका बढ़ाने के लिए तेज पत्ता इस्तेमाल होता है लेकिन उसका कोई उपयोग नहीं होता. वैसे ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उसे सिर्फ इस्तेमाल किया है.


मोदी पर लगाया ये आरोप
मंच से नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मोदी योगी पर सीधा कटाक्ष करते हुए कहा देश ही नहीं बल्कि दुनिया के अंदर सबसे बड़े कोई झूठे हैं तो वह नरेंद्र मोदी और दूसरे नंबर पर योगी हैं. इनका सरकारी फरमान सच बोलने का होता है. लेकिन इनके दरवाजे पर खुद झूठ लिखा हुआ है और इनके घर मे झूठों की मंडी सजती है.


मुलायम पर क्या बोले
उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग और उनके पूर्वज हमेशा ही कांग्रेस पार्टी को वोट देते आए हैं. कांग्रेस की सरकार बनती थी और बीजेपी के उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा पाते थे. लेकिन मुसलमानों ने जिसे मुल्ला मुलायम बनाया, वह खुद नरेंद्र मोदी को पीएम बनने का आशीर्वाद देते हैं.| आप ने बारी-बारी सबको मौका दिया, सब ने आपको सिर्फ इस्तेमाल किया और आपको रगड़ा है.


बेरोजगारी पर क्या बोले
वहीं प्रदेश सरकार पर निशाने साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में किसान, मजदूर, युवा, व्यापारी,कर्मचारी महिलाएं सब परेशान हैं. नौजवानों के विकास का तो रास्ता ही मोदी योगी ने बंद कर दिया. एक आर्डर पास करते हुए सरकारी नौकरियां ही निकलना बंद कर दी है. योगी मोदी चाहे जितने आर्डर पास करें यदि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो 10 गुना नौकरी भी निकलेगी और लोगों को भर्ती भी किया जाएगा.


क्या है दावा 
यही नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मैंने अपने लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने अभी हाल ही में हिजाब मामले में बोलते हुए कहा हिजाब सिर्फ साम्प्रदायिक बनाने का असफल प्रयास है. जबकि सभी को धार्मिक स्वतंत्रता है. किसी भी धर्म का कोई भी महिला पुरुष कुछ भी पहन सकता है. वहीं उन्होंने सीएम योगी के चर्बी पिघला और शिमला बनाने वाले बयान पर कहा कि कोई शिमला बनाने, कोई चर्बी पिघलाने की बात कर रहे हैं. लेकिन हम सिर्फ विकास की बात करने आए हैं. नसीमउद्दीन ने सरकार बनाने का भी दावा किया है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच कानपुर देहात में कल जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी


UP Election 2022: चुनाव आयोग से सुरेश राणा को झटका, 40 बूथों पर फिर से वोटिंग कराने से इनकार