UP Assembly Election 2022: श्रावस्ती (Shravasti) में आज बीजेपी (BJP) के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Deputy CM Dinesh Sharma) रहे. भिनगा (Bhinga) पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद वह रैली स्थल पर पहुंचे. जहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया.


प्रत्याशी के समर्थन में क्या बोले डिप्टी सीएम
श्रावस्ती के शिवालिक महाविद्यालय में आज भिनगा विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी पदम सेन चौधरी के समर्थन में एक जनसभा हुई. जिसमें डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पहुंचे. जहां पर डिप्टी सीएम का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. वहीं डिप्टी सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि हमने विकास के लिए बहुत सारे काम किये हैं. इसलिए श्रावस्ती में विकास की गंगा बहाने के लिये हमने विधानसभा भिनगा के प्रत्याशी के रूप में पदम सेन चौधरी को उतारा है. जो उत्तर प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष भी हैं. 


राजनीतिक दलों पर हमला
डिप्टी सीएम ने श्रावस्ती में कृषि विज्ञान केंद्र खोलने के लिए योगी जी से कहा था उसे योगी जी ने पूरा करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि हमारा सिर्फ एक सपना है, हर हाथ को रोजगार मिले. पिछली सरकार ने आधी मेट्रो बनाई थी, हमने छह मेट्रो बनाई. पिछली सरकार ने आधा एक्सप्रेस वे बनाया था. हम पांच एक्सप्रेस-वे बना रहे हैं. आज प्रदेश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज है. वहीं राजनीतिक दलों पर हमला बोलते हुए कहा सपा, बसपा, कांग्रेस और AIMIM भाले ही दल सब अलग-अलग हैं लेकिन इनके दिल एक हैं. वहीं सपा और AIMIM मिलकर ऐसा समझौता करते है जो कि बसपा ऐसा प्रत्याशी खड़ा कर दें जो AIMIM के सपने को पूरा कर सके. 



विपक्ष पर हमला
डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं कहता हूं हिंदुस्तान को हिंदू-मुसलमान में मत बांटों लेकिन यह जिहादी मानसिकता के लोग हैं. कठोर शब्दों को बोल कर लोगों को अलग करना चाहते हैं. बीजेपी सबका साथ, सबका विकास करना चाहती है. पिछली सरकार बताए कि उसने क्या-क्या काम किये थे. उसने सात सौ दंगे हिंदू-मुसलमान के कराए थे. साथ ही डिप्टी सीएम ने भारत माता के नारे को लगवाते हुए कहा कि इतना तेज बोलो की जो सपा-बसपा को जो सपना आ रहा है ओवैसी जी के माध्यम से वह हार में बदल जाए.


एसपी बघेल पर हमले की निंदा
वहीं मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा 10 मार्च को लोग अपनी पार्टियों का अस्तित्व बचाते हुए नजर आएंगे. करहल में बीजेपी प्रत्याशी एसपी बघेल पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि उन पर हमला हार की खींच है. पहले और दूसरे चरण में जो बीजेपी की हवा चली है उसने सपा, बसपा और AIMIM के साथ मिलकर जो सपने देख रहे थे वह दो चरणों के बाद हार के सपने देख रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: तीन मार्च को Gorakhpur की सभी सीटों पर होगा चुनाव, दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में हो रही ये तैयारियां


UP Election 2022: अखिलेश के विजय रथ पर एकजुट हुआ समाजवादी कुनबा, 2016 के बाद पिता मुलायम और चाचा शिवपाल दिखे साथ