UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य का अब्बास अंसारी पर निशाना, कहा- 'जो गुंडई कर रहा है उनका 10 तरीख...'
UP Elections: मुहम्मदाबाद (Mohammadabad) गोहना विधान सभा में उप मुख्य्मंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) बीजेपी (BJP) की प्रत्याशी पूनम सरोज के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.
![UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य का अब्बास अंसारी पर निशाना, कहा- 'जो गुंडई कर रहा है उनका 10 तरीख...' Uttar Pradesh Assembly election 2022 deputy CM Keshav Prasad Maurya Mohammadabad BJP Abbas Ansari ann UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य का अब्बास अंसारी पर निशाना, कहा- 'जो गुंडई कर रहा है उनका 10 तरीख...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/05/4c2a56b211b37b7e3a103fe170bdb52e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: मुहम्मदाबाद (Mohammadabad) गोहना विधान सभा में उप मुख्य्मंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) बीजेपी (BJP) की प्रत्याशी पूनम सरोज के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल के कार्यों की खूबी गिनाई. उसके साथ अखिलेश समेत अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को भी अप्रत्यक्ष रूप से शब्दों के बाण चलाते हुए जमकर निशाना साधा.
अब्बास अंसारी पर क्या बोले
उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने मंच से जनता को बताया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का 25 साल तक राजयोग नहीं है. उन्होंने अब्बास अंसारी का नाम लिए बैगर कहा कि 10 के बाद उलटा लटकाएंगे. गुंडे को छोड़ा नहीं जायेगा या बक्शा नहीं जायेगा. डिप्टी सीएम ने कहा, "मंदिर बनायेगे जिसको रोकना है रोक लो. मंदिर ही नहीं हम घर भी बनाते हैं. आप कमल का फूल का बटन नहीं बल्कि गुंडे का गर्दन दबाने का काम करेगें. अभी ट्रेलर था अभी पिक्चर बाकी है. जो गुंडई कर रहा है उसका नाम डायरी में लिख कर देना. उनके 10 तरीख के बाद उसकी पुस्ते भी गुंडागर्दी करने से डरेंगी.
वोट पर क्या बोले
डिप्टी सीएम ने जनसभा के दौरान कहा, "10 मार्च के बाद 24 घंटे बिजली मिलेगी. आपसे वोट नहीं कर्ज लेकर जा रहा हूं. व्याज के साथ वापस करूंगा." उन्होंने जनसभा में मंच से सबसे चरण छू कर आशीर्वाद मांगा और कहा, "परसों 7 मार्च को आखिरी चरण का मतदान होना शेष हैं. इसलिए मैं आप सभी से यहां अपील करने आया हूं कि आप सभी अपने परिवार के साथ घर से निकलें और भारी संख्या में मतदान करें. आपका एक वोट भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को विधानसभा में पहुंचा कर भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगा."
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)