UP Assembly Election 2022: एटा में आज तक सात उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए हैं. इसमें बीजेपी के एटा सदर से विपिन वर्मा डेविड और अलीगंज से सत्यपाल सिंह राठौर ने सपा से नामांकन किया है. वहीं एटा से जुगेंद्र सिंह यादव, अलीगंज से रामेश्वर सिंह यादव, जलेसर से रंजीत सुमन, बसपा से एटा सदर से अजय यादव और कांग्रेस से एटा सदर से गुंजन मिश्रा ने नामांकन किये हैं.


कौन सबसे शिक्षित और धनी
विधान सभा चुनाव के लिए अब तक पर्चा दाखिल करने वाले उम्मीदवारों में एटा में बीजेपी और सपा के प्रत्याशी सबसे ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं. वहीं सबसे शिक्षित प्रत्यासी कांग्रेस की गुंजन मिश्रा और सपा के रंजीत सुमन हैं. एटा और अलीगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी और सपा के प्रत्याशी करोड़ों रुपये के मालिक हैं. 


एटा के प्रत्याशियों की संपत्ति
एटा से बीजेपी प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक विपिन वर्मा डेविड ने नामांकन पत्र भरा है. उसमें दाखिल हलफनामा के अनुसार वे दस करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. इसके साथ ही एटा सदर से सपा के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले जुगेंद्र सिंह यादव नौ करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. जुगेंद्र सिंह यादव के सगे बड़े भाई और अलीगंज के पूर्व विधयक अलीगंज से सपा प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल करने वाले रामेश्वर सिंह यादव पर 9.83 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. एटा सदर से कांग्रेस प्रत्याशी गुंजन मिश्रा की चल अचल संपत्ति 79 लाख रुपये हैं. एटा सदर के बसपा प्रत्याशी की अर्जित की विरासत पांच करोड़ नौ लाख रूपए हैं.


क्या है आय स्त्रोत
जलेसर के सपा प्रत्याशी रंजीत सुमन की चार करोड़ उनहत्तर लाख पचास हजार रूपए और सत्यपाल सिंह राठौर की चार करोड़ उन्तालिस लाख बत्तीस हजार रूपए है. एटा सदर से बसपा प्रत्याशी अजय यादव की आय का स्रोत कृषि एवं व्यापार, जलेसर के सपा प्रत्याशी रंजीत सुमन की आय का स्रोत कृषि एवं विधायक पेंशन, अलीगंज के बीजेपी प्रत्याशी सत्यपाल सिंह राठौर का विधायक वेतन, कृषि एवं ईंट भट्ठा है. एटा सदर से बीजेपी प्रत्याशी विपिन वर्मा डेविड की आय का स्रोत कृषि एवं व्यापार और वेतन हैं. जुगेंद्र और रामेश्वर सिंह यादव की आय का मुख्य स्रोत कर्षि है.


किसने कहां तक की है पढ़ाई
इसके अतीरिक्त एटा सदर सीट पर कांग्रेस से नामांकन दाखिल करने वाली गुंजन मिश्रा सबसे अधिक शिक्षित प्रत्याशी हैं. उन्होंने परास्नातक तक पढ़ाई की है. जलेसर के सपा प्रत्याशी रंजीत सुमन ने 2004 में आगरा विश्वविद्यालय से एमए किया है. वहीं एटा सदर सीट से बसपा प्रत्याशी अजय यादव 1,982 में डीएवी इंटर कॉलेज से इंटर तक की पढ़ाई की है. अलीगंज के बीजेपी प्रत्याशी सत्यपाल सिंह राठौर ने 1975 में डीएवी इंटर कॉलेज अलीगंज से हाई स्कूल किया है. एटा सदर से सपा प्रत्याशी जुगेंद्र सिंह यादव ने स्नातक तक की पढ़ाई की है. अलीगंज सीट से सपा प्रत्याशी रामेस्वर सिंह यादव हाई स्कूल पास हैं. एटा सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी विपिन वर्मा डेविड ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया है.


सपा प्रत्याशियों पर मुकदमें
आपराधिक मामलों की बात करें तो एटा सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी विपिन वर्मा डेविड की छवि बेदाग नजर आ रही है. उन पर कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं है. जबकि जुगेंद्र सिंह यादव 11 और रामेश्वर सिंह यादव पर आठ मुकदमे चल रहे हैं. अलीगंज सीट से बीजेपी प्रत्याशी सत्यपाल सिंह यादव पर दो मुकदमे हैं. जबकि एटा सदर सीट से बसपा प्रत्याशी अजय यादव पर चार मुकदमे हैं. जलेसर से सपा प्रत्याशी रणजीत सुमन पर कोई भी मुकदमा नहीं हैं. कांग्रेस की एटा सदर की प्रत्याशी गुंजन मिश्रा पर भी कोई मुकदमा नहीं है.


ये भी पढ़ें-


UP Covid-19 Update: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को मिले 7907 कोरोना के नए मामले, 14 मरीजों की हुई मौत


Pilibhit News: पीलीभीत में अनोखी साइकिल बनी चर्चा का विषय, देखने व सेल्फी लेने के लिए उमड़ रहा हुजूम