UP Assembly Election 2022: इटावा में बसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. सुधींद्र भदौरिया ने कहा कि हमारे ऊपर बीजेपी से मिले होने के वो लोग आरोप लगा रहे है जिन्होंने कल्याण सिंह को सपा में शामिल कर लाल टोपी पहनाई थी. जिन्होंने साक्षी महाराज को राज्यसभा में भेजने का काम किया था.
पांचवी बार बनेगी सरकार
चुनाव से पहले दिखाए जा रहे ओपिनियन पोल पर बोलते हुए बसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि यह पोल कुछ धनाढ्य घरानों के लोगों द्वारा बनाये जाते हैं. ये लोगो की जबरदस्ती ओपीनियन बना सके. इससे पहले भी बहनजी चार बार मुख्यमंत्री बनीं और कभी ओपीनियन पोल ने हमारी सरकार नहीं बनती दिखाई थी. इस बार भी पांचवी बार बहनजी मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं.
सपा पर निशाना
अखिलेश यादव के अंबेडकरवादियों को साथ आने वाले बयान पर भी उन्होंने कटाछ किया. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि जो लोग बाबा साहेब के नाम से बने पार्कों को तोड़ने की बात करते थे, जिनके नाम बदलने की बात करते थे, जिनके सांसदों ने आरक्षण के नाम पर राज्य सभा मे बिल फाड़ने का काम किया, वह न समाजवादी हैं न अम्बेडकरवादी वो केवल परिवारवादी हैं. हमारी बसपा की सरकार बन रही है हमे किसी की जरूरत नहीं है.
बदलाव चाहती है जनता
इटावा में बसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ने प्रेस वार्ता में कहा कि अब प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है. उसे बहन मायावती जी का शासन याद आने लगा है. उन्होंने अपने कार्यकाल में गरीब, मजदूरों और सर्वहारा वर्ग के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं चलाई थीं. उन्हें सपा और बीजेपी सरकारों ने तिलांजलि दे दी हैं. जिसके कारण आज दलित, मजलूम, पिछडा और अल्पसंख्यक समाज सभी दुखी है.
बीजेपी फेल
बीजेपी का एक सूत्रीय कार्यक्रम देश व प्रदेश के अंदर नफरत और घृणा फैलाने के साथ धर्मांधता के आधार पर देश का विभाजन करना है. मोदी और योगी की डबल इंजन की सरकारें हर क्षेत्र में फेल है. बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और रिश्वतखोरी का बाजार गर्म है. देश और प्रदेश को बीजेपी सरकार ने अराजकता की भट्टी में झोंक दिया है. महंगाई बेरोजगारी ने गरीबों के चूल्हे भुजा दिए हैं. किसान और बेरोजगार नोजवान आत्म हत्या करने में विवश है.
ये भी पढ़ें-