UP Assembly Election 2022: इटावा (Etawah) जनपद में रथ लेकर निकले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के रथ में बड़ी तस्वीर देखने को मिली. रथ में चाचा शिवपाल (Shhivpal Yadav) और पिता मुलायम (Mulayam Singh Yadav) भी सवार हुए. 2016 के बाद पूरा परिवार एक बार फिर साथ नजर आया. इस ऐतिहासिक तस्वीर को लेकर शिवपाल के पुत्र आदित्य यादव (Aditya Yadav) ने एबीपी गंगा से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कहा 'इस ऐतिहासिक तस्वीर से समाजवादियों का नया सवेरा हुआ है. जिसके बाद 10 मार्च को अखिलेश यादव और पिता शिवपाल एक बार फिर से प्रदेश की कमान संभालने वाले हैं.'
क्या बोले अखिलेश
आज अखिलेश की छह किलोमीटर लंबी यात्रा में हजारों का हुजूम देखने को मिला. बेटे अखिलेश यादव को चुनाव जिताने के लिए मुलायम सिंह पहली बार इटावा में रोड शो में शामिल हुए. वहीं अखिलेश ने कहा कि नेताजी भी साथ में हैं और चाचाजी के आने से मामला ठीक हो गया है. मुलायम एवं शिवपाल को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा पड़ा है. शाम छह बजे अखिलेश यादव इटावा के लायन सफारी पहुंचे. जहां से उनकी रथ यात्रा शहर के लिए निकली, बीच शहर में नेताजी मुलायम सिंह यादव एवं चाचा शिवपाल यादव रथ में सवार हुए. सुरक्षा कर्मियों ने नेताजी को कार से उतारकर बस तक ले गए.
क्या बोले आदित्य यादव
जब नेताजी को सुरक्षा कर्मी बस में ले गए तो अखिलेश विजय रथ पर पहले से ही मौजूद थे. उन्होंने हाथ पकड़कर मुलायम को बस में चढ़ाया. इस दौरान साथ में प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव भी मौजूद रहे. तीनों नेताओं ने बस के अंदर से हाथ हिलाकर जनता और कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. काफी लंबे अरसे बाद मुलायम सिंह को अपने बीच पाकर समर्थक काफी उत्साहित दिखे. वहीं इस मौके पर शिवपाल के पुत्र आदित्य यादव ने इस ऐतिहासिक तस्वीर के बाद दावा किया कि 10 मार्च को भाई अखिलेश की सरकार बनने जा रही है. परिवार के एक होने से समाजवादियों का नया सवेरा हुआ है.
ये भी पढ़ें-
UP Polls 2022: बिधूना विधानसभा सीट पर जीत के लिए सभी बड़े दलों का जोर, जानें मैदान में कौन-कौन?