UP Election 2022: फतेहपुर में Congress के लिए प्रचार करने पहुंचे इरफान प्रतापगढ़ी, कहा- चौकीदार बेच रहा देश की संपत्ति
UP Election: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी के समर्थन में स्टार प्रचारक इरफान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) चुनावी सभा को संबोधित किया.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी के समर्थन में स्टार प्रचारक इरफान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) चुनावी सभा को संबोधित किया. कांग्रेस के स्टार प्रचारक इरफान प्रतापगढ़ी ने केंद्र व प्रदेश सरकार सहित सपा पर खूब बरसे. उन्होंने कहा कि सीएम योगी (CM Yogi) जी कह रहे कि हम पांच किलो फ्री राशन (Free Ration) दे रहे हैं. लेकिन मेरा सवाल है कि योगी के आवारा अन्ना मवेशी किसानों की फसल खा रहे है.
संपत्ति बेच रहा चौकीदार
कांग्रेस के स्टार प्रचारक ने कहा कि अगर योगी ने इसकी व्यवस्था की होती तो पांच किलो राशन की भीख नहीं लेनी पड़ती. उन्होंने कहा कि देश का चौकीदार देश की संपत्ति बेच रहा और कह रहा हम देश के चौकीदार हैं. कोरोना काल में गंगा नदी में लाशें पड़ी थीं और यह कह रहे हैं कोई मरा नहीं. कांग्रेस ने सांस देने का काम किया और बीजेपी ने सांस लेने का काम किया है. योगी सरकार के मंत्री-विधायक जमीनों में कब्जा कर रहे हैं. अगर कब्जा ही करना है तो ग्राम समाज की जमीनों पर कब्जा कर बच्चों के लिए खेल का मैदान बना देते.
क्या कह कर मांगा वोट
उन्होंने हाथरस कांड पर विपक्षियों पर सवाल खड़ा किया और कहा कि कांग्रेस पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने को सड़क पर उतरी तब सपा कही नहीं दिखी. सपा को अल्पसंख्यक समुदाय का वोट चाहिए लेकिन टिकट देने के नाम थूककर बेइज्जती करते है. सपा और बीजेपी के करनी कथनी में कोई अंतर नहीं है. उन्होंने हुसैनगज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी को जीताकर विधानसभा भेजने की अपील की. इरफान प्रतापगढ़ी ने सभा को संबोधित महिलाओं से समर्थन मांगते हुए कहा कि प्रियंका गांधी का नारा है 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' जिसको लेकर इस बार 40 प्रतिशत सीट महिलाओं को दिया है. अगर प्रियंका गांधी के नारों को बुलंद करना है तो कांग्रेस को वोट दो.
ये भी पढ़ें-
Chara Ghotala: चारा घोटाले में आज होगा सजा का ऐलान, 15 फरवरी को लालू समेत 38 लोग दोषी करार दिए गए थे