UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव (UP Election) में आज पांचवे चरण (Fifth Phase) का मतदान हो रहा है. इस दौरान छठवें चरण (Sixth Phase) के लिए प्रचार प्रसार तेज हो गया है. इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज गोरखपुर (Gorakhpur) में जनसभा करने पहुंचे. वहां सीएम ने कहा, "पांच चरणों के चुनाव के बाद भाजपा (BJP) प्रदेश में पूर्ण बहुमत से काफी आगे जीतने में सफल हो जाएगी."
बहुमत को लेकर क्या बोले
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दावा करते हुए कहा, "आज शाम तक पांचवें चरण का मतदान पूरा हो जाएगा. पांच चरणों के चुनाव के बाद भाजपा प्रदेश में पूर्ण बहुमत से काफी आगे जीतने में सफल हो जाएगी. अब छठे और सातवें चरण में हम अधिक से अधिक सीट लेंगे, जिससे फिर से एक बार 300 पार के लक्ष्य को प्राप्त किया जाए."
सपा पर क्या बोले
गोरखपुर में सीएम योगी ने सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैंने एक सपा नेता से उनकी पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्यों की सूची बनाने को कहा था. उन्होंने मुझे जवाब दिया कि बुनियादी ढांचा, चिकित्सा सुविधाएं या सड़कें उनकी प्राथमिकता में नहीं हैं. सपा नेता ने मुझे बताया कि हमारा एजेंडा कब्रिस्तान की सीमा बनाना था.
कब आएगा रिजल्ट
बता दें कि यूपी चुनाव में चार चरणों का मतदान खत्म हो चुका है. वहीं पांचवे चरण के अंतर्गत वोटिंग हो रही है. जबकि राज्य में अब भी दो चरणों का मतदान बाकी है. वहीं दस मार्च को चुनाव के रिजल्ट आने हैं.