UP Election 2022: हिजाब विवाद पर ओवैसी की अपील, कहा- आप जब 20 तारीख को वोट करने जाएंगे तो...
UP Election: फिरोजाबाद (Firozabad) में एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक जनसभा को संबोधित किया.
UP Assembly Election 2022: फिरोजाबाद (Firozabad) में एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने मंच से पूछा "आप जब 20 तारीख को वोट करने जाएंगे तो बुर्खा और नकाब पहनकर जाएंगे. डरना नहीं, डरेंगे तो क्या नारा लगाएंगे." इस पर लोगो की आवाज आई "अल्लाह हू अकबर."
अखिलेश पर क्या बोले
एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि कल मीडिया वालों ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से सवाल किया. उनको सुनाई नहीं दिया, उनको कमजोर लोगों की आवाज सुनाई नहीं देती. आप लोगों ने उनके परिवार के लोगों को सांसद बनाया हैं. लेकिन उन्हें फिरोजाबाद का यह हाल करके रख दिया है.
बसपा पर क्या बोले
ओवैसी ने बसपा (BSP) प्रत्याशी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 30 साल की एक दोस्ती को खत्म कर दिया. आज हमने बबलू सिंह गोल्डी से दोस्ती की है और ऐसे निभाएंगे भी. हमको एक वीडियो सुनाया गया उस में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के पति अजीम भाई कह रहे हैं कि आप पतंग को वोट ना देकर बीजेपी को वोट दो. कुरान की कसम खा गए अपने बच्चों की कसम खा गए. यह मैं नहीं कह रहा यह अजीम भाई कह रहे हैं. जो कुरान की झूठी कसम खा जाए, जो अपने 30 साल के दोस्त को धोखा दें जाए. फिरोजाबाद की जनता को क्या धोखा नहीं देगा.
किसको दें वोट
ओवैसी ने कहा कि क्या आप समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का साथ देंगे या आप हाथी की सवारी करेंगे, आप 20 तारीख को क्या करेंगे. इशारा करते हुए बताया कि पतंग उड़ेगी क्या, कांच इंडस्ट्री में काम कर रहे लोगों से ओवैसी ने वादा करते हुए कहा कि बाबू सिंह कुशवाहा को मुख्यमंत्री बनाएंगे तो जो यहां के मजदूर की ड्यूटी है, वह आठ घंटे की होगी.
किसने चलाई गोली
AIMIM नेता ने कहा कि लोग कहते हैं कि हम मजहब के खिलाफ हैं ऐसा नहीं है. हमारी गाड़ियों पर चार-चार गोलियां चलाई गई. हमपर किस समाज ने गोली मारी यह कहां किसी मजहब के व्यक्ति ने गोली मारी. हमारा कहना है नफरत को खत्म करो, मोहब्बत को कायम करो.
उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद से अगर कोई बीजेपी को हरा सकता है तो है बबलू सिंह गोल्डी हरा सकते हैं. जो अजीम भाई हैं उनको घर पर बैठने दीजिए. जो छुट्टन भाई हैं, उनकी तो छुट्टी हो गई. इसलिए गोल्डी राठौर को अपने कंधे पर बिताइए और उन्हें आगे बढ़ाइए.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा हमला, कहा- शरीयत नहीं, संविधान के हिसाब से ही चलेगा भारत