UP Assembly Election 2022 Voting: यूपी चुनाव (UP Election) में तीसरे चरण (Third Phase) के अंतर्गत 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग (Voting) शुरु हो गई है. वोटिंग के लिए बड़ी संख्या में लोग घरों से निकल कर मतदान करने पहुंच रहे हैं. ऐसे में फिरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र (Firozabad Vidhan Sabha) से एक रोचक तस्वीर सामने आई है. यहां पर नवविवाहित दुल्हन ससुराल जाने से पहले वोट डालने पहुंची.


क्या है मामला
यूपी चुनाव में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरु हो गया है. बड़ी संख्या में लोग घरों से मतदान करने के लिए मतदान केंद्र तक आ रहे हैं. इस दौरान एक नवविवाहित दुल्हन भी मतदान केंद्र तक पहुंची. दुल्हन की कल रात शादी हुई थी. आज सुबह वो ससुराल जा रही थी. ससुराल जाने से पहले दुल्हन मतदान केंद्र संख्या 305 पर अपना वोट डालने पहुंची. ये मामला फिरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र का है. दुल्हन का नाम जूली है. 


कहां हो रहा है मतदान
बता दें कि यूपी में आज तीसरे चरण के अंतर्गत राज्य के हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों में वोटिंग हो रही है. इन जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 627 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. इन जिलों में शुक्रवार शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया था. राज्य में कुल सात चरणों में मतदान होना है. जबकि यूपी सहित पांच राज्यों के चुनाव परिणाम दस मार्च को आएंगे.


ये भी पढ़ें-


Faridabad में एक शख्स का हैरान कर देने वाला कारनामा, 12वीं मंजिल पर रेलिंग से लटककर की एक्सरसाइज, देंखे वायरल वीडियो


UP Election 2022: फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले पकड़े गए, बीजेपी प्रत्याशी ने चुनाव आयोग से की यह मांग