UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. पहले चरण के नामांकनों की जांच 24 जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी और 27 जनवरी तक नाम वापसी लिया जा सकेगा. वहीं पहले चरण के अंतर्गत 10 फरवरी को वोट डाला जाएगा. पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर चुनाव होना है.


ये करेंगे नामांकन
यूपी में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है. नामांकन के आखिरी दिन कई बड़े नेता नामांकन करेंगे. मेरठ की सरधना सीट से बीजेपी उम्मीदवार संगीत सोम आज अपना नामांकन भरेंगे. वे दोपहर 12 बजे मेरठ कलेक्ट्रेट जाकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं कैराना विधानसभा सपा उम्मीदवार नाहिद की बहन इकरा हसन भी अपना नामांकन दाखिल करेंगी. उनके खिलाफ बीजेपी ने मृगांका को अपना उम्मीदवार बनाया है. साहिबाबाद से कांग्रेस के टिकट पर संगीता त्यागी नामांकन करेंगी. वे पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्गीय राजीव त्यागी की पत्नी हैं. इनके अलावा बसपा से करतार सिंह भड़ाना, केके शुक्ला और राकेश बघेला इस चरण में बड़े दावेदार होंगे. इसके अलावा नोएडा से कांग्रेस उम्मीदवार पंखुड़ी पाठक पर अपना दाव खेला है तो बीजेपी ने वर्तमान विधायक और मंत्री पंकज सिंह को मैदान में उतारा है. वे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे हैं. 


कहां कहां है मतदान
बता दें कि पहले चरण के अंतर्गत यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. ये सीटें शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ की हैं. पहले चरण में नोएडा, दादरी, जेवर, सिंकदराबाद, बुलंदशहर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ, छपरौली, बरौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, दौलाना, कैराना, थाना भवन, शामली, बुढ़ाना, छरतावल, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर,  सयाना, अनूपशहर, देबाई, शिकारपुर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइल, अलीगढ़, इगलास, छाता, मंत, गोवर्धन, मथुरा, एतमादपुर, आगरा साउथ, आगरा नॉर्थ, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद और बाह विधानसभा सीट पर मतदान होगा. इनके अलावा आगरा रूरल, आगरा कैंट, बलदेव, खुर्जा, खैर, हापुड़, हस्तीनापुर और पुरकाजी की नौ रिजर्व सीटों पर भी मतदान होना है. 


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो के मामले में RLD नेता वीरपाल राठी ने थोड़ी चुप्पी, जानें- क्या कहा?


UP Election 2022: टिकट नहीं मिलने पर फूट फूटकर रोईं कांग्रेस नेत्री मेहराज जहां, पार्टी पर लगाया ये बड़ा आरोप