UP Election 2022: पहले चरण की 58 सीटों पर बीजेपी ने 9 मंत्रियों पर खेला दांव, जानें- कौन है हस्तिनापुर से उम्मीदवार?
UP Election: यूपी में पहले चरण के चुनावी संग्राम में प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होना है. पिछले बार बीजेपी का इन सीटों पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनावी संग्राम में प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होना है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का इस सीटों पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था. तब बीजेपी ने इन 58 में से 53 सीटों पर जीत हासिल की थी.
हस्तिनापुर से बीजेपी विधायक
बीजेपी ने इस बार 58 सीटों में से नौ सीटों पर ऐसे उम्मीदवारों को उतारा है जो सरकार में मंत्री पद पर हैं. मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा सीट पर भी बीजेपी ने तत्कालीन बाढ़ नियंत्रण राज्य मंत्री दिनेश खटीक को दूसरी बार चुनावी मैदान में उतारा है. दिनेश खटीक 2017 में मेरठ की हस्तिनापुर सीट से विधायक बने. अब बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री मंत्री भी हैं.
क्या कहते हैं मंत्री
मंत्री दिनेश खटीक के पास अभी कुल 2.05 करोड़ की चल और अचल संपत्ति है. 2017 में 1.54 करोड़ की संपत्ति थी. दिनेश खटीक पर चार आपराधिक मुकदमें भी हैं. दिनेश खटीक का कहना है कि उन्होंने क्षेत्र में कई विकास कार्य कराए हैं. जिनमें से प्रमुख गंगा खादर क्षेत्र में बांधों का निर्माण भी है. दिनेश खटीक का कहना है क्षेत्र में इस समय मोदी योगी की धूम है जिसके चलते उन्हें इस बार भी जीत हासिल होगी.
नाराज हैं लोग
वहीं एबीपी गंगा ने यमुना खादर के गांव बस्तोरा में जाकर क्षेत्र के लोगों के बीच पड़ताल की. तो पाया क्षेत्र के लोग मंत्री से नाराज है उनका कहना है कि यहां सरकारें बनती हैं, विधायक बनते हैं लेकिन क्षेत्र के विकास के ऊपर और खासकर गंगा खादर क्षेत्र में बाढ़ से निबटने पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. जिसके चलते हर साल करोड़ों की फसल का नुकसान बाढ़ के चलते हो जाता है. फिलहाल दिनेश खटीक बाढ़ नियंत्रण राज्य मंत्री हैं. इसके बावजूद भी क्षेत्र में बाढ़ से निबटने का उन्होंने कोई ठोस कार्य नहीं कराया है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अभी भी मौके पर काफी ऐसी फसल है जो बाढ़ से बर्बाद हुई हैं. इसी के चलते गंगा खादर में पढ़ने वाले इस गांव के लोग राज्य मंत्री दिनेश खटीक से बेहद नाराज दिखाई दिए.
इस बार कड़ी टक्कर
पिछली बार दिनेश खटीक ने योगेश वर्मा को हराकर आसानी से जिस तरह से जीत हासिल की थी. इस बार उनके लिए जीत का रास्ता इतना सरल दिखाई नहीं दे रहा है. योगेश वर्मा इस बार उन्हें कड़ी टक्कर देते हुए दिखाएं दे रहे हैं. क्षेत्र के लोग किसे अपना विधायक चुनते हैं यह 10 मार्च को ही सामने आ पाएगा.
ये भी पढ़ें-