UP Election 2022: यूपी में पहले दौर की वोटिंग आज, Yogi सरकार के नौ मंत्रियों समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर
UP Election: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पहले चरण (First Phase) के अंतर्गत आज मतदान हो रहा है. इस चरण के दौरान योगी सरकार (Yogi Government) के कुल नौ मंत्रियों की किस्मत दांव पर है.
![UP Election 2022: यूपी में पहले दौर की वोटिंग आज, Yogi सरकार के नौ मंत्रियों समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर Uttar Pradesh Assembly Election 2022 First Phase Voting Yogi Government 9 Minister Candidate UP Election 2022: यूपी में पहले दौर की वोटिंग आज, Yogi सरकार के नौ मंत्रियों समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/10/2692949ca768880e773e5fa024cfadd3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पहले चरण (First Phase) के चुनाव में कई बड़े चेहरों की प्रतिष्ठा भी साख पर है. इन चेहरों विधायक ही नहीं बल्कि योगी सरकार (Yogi Government) कें मंत्रियों की भी लंबी लिस्ट हैं. जो पहले चरण के चुनाव में ही अपनी किस्तम आजमा रहे हैं. यह सभी मंत्री आज जनता की अदालत में है और आज उनकी किस्मत का फैसला होगा.
विभाग- मंत्री का नाम / सीट का नाम
- गन्ना विकास मंत्री- सुरेश राणा / थानाभवन सीट (Thanabhawan)
- ऊर्जा मंत्री- श्रीकांत शर्मा / मथुरा सीट (Mathura)
- व्यावसायिक शिक्षा राज्यमंत्री- कपिल देव अग्रवाल / मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar)
- जलशक्ति राज्यमंत्री- दिनेश खटीक / हस्तिनापुर सीट (Hastinapur)
- चिकित्सा राज्यमंत्री- अतुल गर्ग / गाजियाबाद सीट (Ghaziabad)
- वन राज्यमंत्री- अनिल शर्मा / शिकारपुर सीट (Shikarpur)
- वित्त और चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री- संदीप सिंह / अतरौली सीट (Atrauli)
- दुग्ध विकास, पशुधन मंत्री- चौधरी लक्ष्मी नारायण / छाता सीट (Chhata)
- खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री- जी एस धर्मेश / आगरा कैंट (Agra Cantt)
नोएडा किस में है मुकाबाला
मुजफ्फरनगर से नोएडा (Noida) तक पहले चरण में जो चुनाव हो रहे हैं. उसमें नजरें उन नेताओं पर भी टिकी हैं जिनकी प्रतिष्ठा दांव पर है. इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के बेटे पंकज सिंह (Pankaj Singh) भी शामिल हैं क्योंकि नोएडा में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला बनता दिख रहा है. पंकज सिंह के सामने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवार सुनील शर्मा हैं, जिनके प्रचार के लिए खुद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी नोएडा पहुंचे. पंकज सिंह के सामने दूसरे विरोधी का नाम है पंखुड़ी पाठक (Pankhuri Pathak), जो कांग्रेस (Congress) की उम्मीदवार हैं. पंखुड़ी सपा की भी प्रवक्ता रह चुकी हैं..
साहिबाबाद में कड़ी टक्कर
इसके अलावा आगरा ग्रामीण सीट पर नजर हैं. जहां से उत्तराखंड (Uttarakhand) की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य (Baby Rani Maurya) बीजेपी उम्मीदवार हैं तो उनके सामने आरएलडी (RLD) उम्मीदवार महेश जाटव मैदान में हैं. सरधना सीट (Sardhana) पर भी लोगों की नजर है. जहां से एक बार फिर संगीत सोम (Sangeet Som) बीजेपी के उम्मीदवार हैं. उन्हें चुनौती देने के लिए सपा के उम्मीदवार अतुल प्रधान सामने हैं. इनके अलावा गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद (Sahibabad) सीट में भी बड़ी दिलचस्पी है. जहां से बीजेपी के सुनील शर्मा और एसपी के अमरपाल शर्मा के बीच इस बार कांटे की टक्कर की उम्मीद है. साहिबाबाद सीट देश की सबसे बड़ी विधानसभा सीट भी कही जाती है, जहां 10 लाख से ज्यादा वोटर हैं.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)