UP Assembly Election 2022: चौथे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए 27 जनवरी से नामांकन शुरू होंगे. राजधानी लखनऊ में भी चौथे चरण में मतदान होना है. इस बार चुनाव को लेकर लखनऊ में महिला, दिव्यांग और ग्रीन बूथ भी बनाये जाएंगे. लखनऊ में इस बार कुल 1,526 केंद्रों पर 4,018 बूथ पर मतदान होगा. इसके लिए लखनऊ को 224 सेक्टर, 47 जोन में डिवाइड किया गया है.
महिलाओं वोटरों के लिए सुविधा
लखनऊ में इस बार एक हजार पुरुष पर 877 महिला मतदाता हैं जो पहले 866 थीं, यानी महिला वोटर्स की संख्या पहले से बढ़ी है. लखनऊ में इस बार कुल 38,11,914 मतदाता हैं. इसमें 20,30,520 पुरुष और 17,81,193 महिला और 201 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. इस बार 35 हजार से अधिक फर्स्ट टाइम वोटर जुड़ा है. डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कुल बूथ के एक फीसदी यानी 41 महिला बूथ होंगे, यहां सारी महिला कर्मी होंगी. सभी विधानसभा सीटों पर एक-एक यानी कुल नौ दिव्यांग बूथ बनाये जाएंगे. जहां सिर्फ दिव्यांग कर्मी ड्यूटी करेंगे. इसके अलावा एक ग्रीन बूथ बनाया जाएगा. जहां सिर्फ सोलर पैनल से बिजली आपूर्ति होगी. वहां अंदर कोई धुआं करने वाला वाहन नहीं जाएगा।
क्या हैं तैयारियां
मतदान 23 फरवरी को सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा. इसके बाद एक घंटे कोविड पॉजिटिव मतदाता को मतदान के लिए शाम छह से सात बजे का वक्त दिया जाएगा. नामांकन के दौरान ट्रिपल स्टेज ऑफ सिक्योरिटी चेक होगा. बिना मास्क किसी को एंट्री नहीं मिलेगी. इस बार ऑनलाइन नामांकन की भी व्यवस्था है. मतदान बढ़ाने के लिए इस बार पांच अभियान चलाए जाएंगे. शहरी क्षेत्र में मतदान बढ़ाने के लिए सभी RWA से मदद ली जाएगी. उनकी बुलावा टोली बनाएंगे, जो घर घर जाकर लोगों को वोट डालने के लिए कहेंगे. महिलाओं का पोलिंग परसेंट बढ़ाने के लिए महिलाओं की बुलावा टोली बनाएंगे जिसमें आशा, आंगनबाड़ी का सहयोग लेंगे. इनको स्वीप चैंपियंस नाम दिया गया है. वहीं फर्स्ट टाइम वोटर के लिए स्कूल कॉलेज से संपर्क किया जा रहा है कि वो अपना वोट जरुर डालें.
चौथे चरण की प्रमुख तिथियां-
नामांकन- 27 जनवरी से 3 फरवरी
नामांकन जांच- 4 फरवरी
नाम वापसी- 7 फरवरी
मतदान- 23 फरवरी
मतगणना- 10 मार्च
ये भी पढ़ें-