UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए 60 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. चुनाव आयोग शनिवार को इसकी विस्तृत जानकारी प्रेस कांफ्रेस करके दी. इस चरण के दौरान 23 फरवरी को मतदान होगा. 


नौ जिलों में है मतदान
यूपी की 60 विधानसभा सीटों पर चौथे चरण के अतंर्गत वोटिंग होगी. इसके लिए 27 जनवरी तो नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवार तीन फरवरी तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे और चार फरवरी तक उनके नामांकन फार्म की जांच पूरी हो जाएगी. उम्मीदवार अपने नाम सात फरवरी तक वापस ले सकेंगे और 23 फरवरी को सभी 60 सीटों पर मतदान होगा.


चौथे चरण में किन जिलों में होगा मतदान


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिलों में मतदान होगा. 


इन सीटों पर होगी वोटिंग
इस चरण के दौरान नौ जिलों की सादाबाद, सिकंदर राव, जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमनपुर, पटियाली, अलीगंज, एटाह, मरहारा, मैनपुरी, भोंगांव, करहली, अमृतपुर, फर्रुखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, जसवंतनगर, इटावा, बिधूना, दिबियापुर, अकबरपुर-रानिया, सिकंदर, भोगनीपुर, बिठूर, कल्याणपुर, गोविंदनगर, शीशमऊ, आर्य नगर, किदवई नगर, कानपुर छावनी, महाराजपुर, माधौगढ़, कल्पी, झांसी नगर, गरौठा, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा और चरखारी सीट पर वोट होगा. इसके अलावा एससी सीट हाथरस, टूंडला, जलेसर, किशनी, कैमगंज, कन्नौज, भरथना, औरैया, रसूलाबाद, बिल्हौर, घाटमपुर, बबीना, मौरानीपुर, मेहरोनी और रथ पर भी मतदान होगा.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: जानें तीसरे चरण की किन 59 सीटों पर 20 फरवरी को डाले जाएंगे वोट, आपके यहां कब है मतदान


UP Second Phase of Polling: यूपी में दूसरे चरण के दौरान 14 फरवरी को नौ जिलों की 55 सीटों पड़ेंगे वोट, जानें आपके यहां कब होगा मतदान