Gautam Buddh Nagar Vidhan Sabha: विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. चुनाव के लिए आचार संहिता भी लागू हो चुकी है. इसके बाद गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने रविवार को चुनाव को लेकर एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि आज तक जिले में 16,23,545 मतदाता हैं. अभी भी लोग वोटर लिस्ट में अपना नाम जुडवा सकते हैं. इस दौरान बताया गया कि विधानसभा चुनाव के लिए 552 मतदान केंद्र व 1754 मतदेय स्थल बनाने की तैयारी चल रही है.
कोरोना गाइडलाइन का विशेष ध्यान
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने चुनावी तैयारियों को लेकर एक प्रेस वार्ता की. उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान चुनावों के संबंध में जानकारी दी है. प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में अभी तक 16,23,545 मतदाता वोट कर सकते हैं. वहीं अब भी हर जगह मतदान का लिए पात्र लोगों का नाम जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है. मतदान के दौरान हम कोरोना गाइडलाइन का विशेष ख्याल रखेंगे. कोरोना पॉजिटिव लोगों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जाएगा.
10 फरवरी को है मतदान
प्रेस वार्ता के दौरान कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि सीनियर सिटीजन और द्वियांग पोस्टर बैलेट या मतदान केंद्र जाकर भी मतदान कर सकते हैं. चुनाव के दौरान आठ हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी और 34 अर्द्ध सैनिक बलों की कंपनियां तैनात की जाएंगी. वहीं पूरे विधानसभा में 100 मॉडल बूथ बनाए जाएंगे. बता दें कि गौतम बुद्ध नगर पहले चरण के दौरान 10 फरवरी को मतदान होगा. जबकि 14 फरवरी से नामांकन शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-