UP Assembly Election 2022: गाजीपुर (Ghazipur) की जहुराबाद (Jahurabad) सीट से बीएसपी (BSP) की कैंडिडेट शादाब फातिमा (Saiyyada Shadab Fatima) ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को "पियरके चाचा" की संज्ञा दी और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को बच्चा करार दिया.


क्या बोलीं फातिमा
जहुराबाद में शादाब फातिमा ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सुप्रीमो अखिलेश यादव और उनके सहयोगी ओपी राजभर को पर सियासी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब जहुराबाद के लोगों ने पियरके चाचा (ओपी राजभर) की विदाई की तैयारी कर ली है. शादाब फातिमा ने यह भी कहा कि उन्हें यह बताया गया कि ओमप्रकाश राजभर बनारस से नहीं बल्कि जहुराबाद से चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं. ऐसे में शादाब फातिमा ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर का मुकाबला करने के लिए वह पूरी तरीके से तैयार हैं. फातिमा ने यह भी कहा कि राजभर पांच साल अपने क्षेत्र में नहीं दिखाई दिए, जब चुनाव आया है तो वह लोगों के बीच आए हैं.


क्या लगाया आरोप
बसपा उम्मीदवार ने कहा कि जब विवाह होता है तो पियरका जोड़ा पहना जाता है. ऐसे में अखिलेश और ओपी राजभर के गठबंधन पर उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा कि जहुराबाद से अब विवाह के बाद इनकी विदाई भी तय हैं. फातिमा ने आगे कहा कि ओमप्रकाश राजभर खुद को गुंडों के सरदार गब्बर सिंह बताते हैं. वे ऐसे में अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए अपने महिलाओं की सुरक्षा के लिए सात तारीख को हाथी निशान पर वोट दें.


ये भी पढ़ें-


Jabalpur News: मध्यप्रदेश में एशिया का सबसे बड़ा सोलर पॉवर प्लांट बनकर तैयार, सीएम शिवराज ने बताए फायदे


Jabalpur Video Viral: मौसेरी बहन से बदला लेने के लिए किशोरी ने आपत्तिजनक वीडियो बनवाकर किया वायरल, जानें पूरा मामला