UP Assembly Election 2022: गाजीपुर (Ghazipur) की मोहम्मदाबाद (Mohammadabad) विधानसभा पर हमेशा से दो ध्रुवों पर चुनावी लड़ाई होती रही है. एक अंसारी बंधुओं का परिवार तो दूसरी तरफ स्वर्गीय विधायक कृष्णानंद राय (Krishnanand Rai). कृष्णानंद राय की बात करें तो 29 नवंबर 2005 को बसानिया चट्टी पर विधायक सहित सात लोगों की हत्या कर दी गई थी. जिसका आरोप मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और उनके सहयोगियों पर लगा था. हालांकि बाद में सीबीआई कोर्ट (CBI Court) ने क्लीन चिट दे दी.


क्या बोले मुन्ना अंसारी
2022 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से अंसारी बंधुओं की दूसरी पीढ़ी सिबगतुल्ला अंसारी के पुत्र मन्नू अंसारी ने समाजवादी पार्टी से विधानसभा चुनाव में ताल ठोका है. तो दूसरी तरफ बीजेपी से स्वर्गीय विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने भी चुनावी जंग में ताल ठोका हुआ है. ऐसे में मन्नू अंसारी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारा परिवार राजनीति में कोई नया नहीं है. मेरा परिवार 100 साल से राजनीति में है. इंडियन नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हमारे पूर्वज मुख्तार अहमद अंसारी और उसके बाद से अभी तक चला आ रहा है. यहां के लोगों का हमेशा समर्थन और प्यार मिलता रहा है और आगे भी मिलेगा. क्षेत्र से हमारे चाचा अफजाल अंसारी पांच बार और हमारे पिता सिबगतुल्ला अंसारी दो बार विधायक रहे हैं. अब मेरे पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है और वादा करता हूं कि जो हमारे क्षेत्र विकास की समस्या है उसे पूरा किया जाएगा. मोहम्मदाबाद के बीजेपी प्रत्याशी अलका राय के द्वारा दिए गए बयान कि उनके क्षेत्र में गुंडे और माफियाओं से लड़ाई है. इस पर उन्होंने कुछ भी नहीं बोला और चलते बने.


क्या बोलीं अलका राय
मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने वर्तमान विधायक अलका राय को एक बार फिर चुनावी मैदान में उतारा है. गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलका राय के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया. चुनावी रैली के बाद अलका राय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह एक ऐसे विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ती हैं, जहां कानून व्यवस्था के साथ ही विकास भी एक अहम मुद्दा है. उन्होंने बताया कि महिला होने के बावजूद वह माफियाओं के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यकाल में अपने विधायक निधि से करवाए हुए विकास के कार्यों की फेहरिस्त को भी मीडिया के कैमरे के सामने साझा किया.


ये भी पढ़ें-


Samaj Sudhar Abhiyan: काले कपड़े वालों को CM नीतीश की सभा में नहीं मिली एंट्री, JDU नेता को भी उतारनी पड़ी बंडी


Ujjain News: पुजारी ने किया भगवान नंदी के जल और दूध पीने का दावा, देखने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़