UP Assembly Election 2022: गोंडा (Gonda) में पांचवें चरण (Fifth Phase) में 27 फरवरी को मतदान (Voting) होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम से जनसंपर्क और जनसभाएं करने में जुटी हुई हैं. तो अपने अपने लोकसभा में बीजेपी (BJP) सांसद भी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं कर रहे हैं. गोंडा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह (Kirti Vardhan Singh) ने मेहनौन (Mehnaun) सीट के पूर्व विधायक व बीजेपी उम्मीदवार विनय कुमार द्विवेदी के समर्थन में जनसभा कर बीजेपी को वोट देने की अपील की.
मायावती पर हमला
बीजेपी सांसद ने जनसभा के दौरान विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि फिर से बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने वाली है. विपक्षियों को जो भी बोलना है बोल लें, उनके पास बोलने के अलावा कुछ नहीं रखा है. वहीं बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार में कोटेदारों, प्रधानों और पुलिस के माध्यम से उनके जन्मदिन पर पैसा मंगवाया जाता था. गहनों या पैसों का हार मायावती पहनती थीं तो वहीं ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बीजेपी पार्टी में नहीं हैं तो उनका कोई काम रहा होगा इसके लिए उन्हें खींच है, इसलिए ऐसे तरीके के बयान देते हैं.
सपा पर क्या बोले
उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सरकार में कानून व्यवस्था का हाल कोई भूला नहीं हैं. अब अखिलेश यादव को जनता भूल गई है. हाथीं चलता रहता है और विपक्षी अनाप-शनाप बोलते रहते हैं. बीजेपी सांसद ने यूपी सरकार का सबसे बड़ा मुद्दा छुट्टा जानवरों के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि सभी किसानों से अपील की कि वह अपने जानवरों को बांधने दो-तीन दिन के अंदर इस समस्या से निजात मिल जाएगी. सरकार गाय को रखने के लिए पैसा भी दे रही है और छुट्टा जानवरों से निजात पाने का तरीका बता दिया कि छुट्टा जानवर कही अलग से नहीं आए हैं. अगर सभी किसान अपने जानवरों को बांध लेंगे तो समस्या का हल हो जाएगा. किसानों के उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश में फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनने वाली है.
ये भी पढ़ें-
Raipur: इंडोर स्टेडियम पर बीजेपी आरटीआई सेल के आंकड़े गलत निकले