UP Assembly Election 2022: गोंडा में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होना है. गोंडा की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली गोंडा सदर सीट पर एक बार फिर से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण सिंह और सपा सरकार में कद्दावर मंत्री रहे स्वर्गीय विनोद कुमार सिंह के भतीजे सूरज सिंह फिर से चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं. 


गोंडा में कांटे की टक्कर
बीजेपी प्रत्याशी प्रतीक भूषण सिंह प्रदेश सरकार योगी और मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए जनसंपर्क कर वोट की अपील कर रहे हैं. वहीं सपा के प्रत्याशी सूरज सिंह मौजूद सरकार की खामियों व अपनी सरकार की खूबियों को गिना कर जनता का आशीर्वाद ले रहे हैं. गोंडा सदर विधानसभा सीट में इस बार बीजेपी और समाजवादी में कांटे की टक्कर मानी जा रही है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण सिंह ने जीत हासिल की थी. तब सपा के देश सूरत सिंह को पराजय का सामना करना पड़ा था. सदर विधानसभा के जातिय समीकरण की बात की जाए तो यहां पर सबसे अधिक ब्राह्मण और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या है. ओबीसी और दलित मतदाता निर्णायक भूमिका में रहते हैं.


सपा प्रत्याशी
गोंडा की हॉट माने जाने के कारण भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बीजेपी सांसद हैं. वे छह बार से बीजेपी के सांसद हैं. वहीं सपा के कद्दावर मंत्री स्वर्गीय विनोद कुमार सिंह सपा सरकार में दो बार मंत्री भी रह चुके हैं. उनके भतीजे सूरज सिंह चुनावी घमासान में आमने-सामने हैं. अब देखना यह होगा कि 2017 की तरह 2022 में गोंडा में कमल खिलेगा या साइकिल दौड़ेगी. यह तो आने वाले 10 मार्च को ही पता चल पाएगा.


महंगाई चरम पर
बीजेपी प्रत्याशी प्रतीक भूषण सिंह ने अपनी जीत का दावा किया है कि पार्टी के 30 नेताओं ने एक बार फिर से हम को मौका दिया है. जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा फिर से योगी की सरकार बनने जा रही है. सपा के प्रत्याशी सूरज सिंह ने बताया है कि गोंडा की जनता परेशान हैं, महंगाई बढ़ गई है. यहां पर सीवर लाइन की व्यवस्था नहीं है. थोड़ी सी बारिश में शहर में जलभराव हो जाता है. सारी सड़कें सपा सरकार में बनी है. छोटा जानवर से लोग परेशान हैं. हम जनता का आशीर्वाद ले रहे हैं.


2017 में गोंडा सदर
गोंडा सदर विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रतीक भूषण सिंह ने विजय हासिल की थी. इनको 58,254 वोट मिले थे तो दूसरे नंबर पर बसपा से मोहम्मद जलील खान थे. उनको 46,576 वोट मिले थे. अब उनकी मौत हो चुकी है. तीसरे नंबर पर सपा से सूरज सिंह ने चुनाव लड़ा था. जिन को 41,477 वोट मिले थे. शिवसेना पार्टी से महेश नारायण तिवारी चौथे नंबर पर थे जिनको 33,606 वोट मिले थे.


2012 विधानसभा चुनाव
2012 में गोंडा विधानसभा क्षेत्र से सपा से विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह ने जीत हासिल की थी. 2007 के चुनाव में बसपा से मोहम्मद जलील खान ने जीत हासिल की थी. 2002 विधानसभा चुनाव में सपा से विनोद कुमार सिंह पंडित सिंह ने जीत हासिल की थी. गोंडा विधानसभा क्षेत्र के शहर में सबसे बड़ा मुद्दा है सीवर पाइप लाइन लगवाने का. जिसके ना लगने से बरसात के मौसम में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और आसपास के जो तालाब पहले से भरें होने से उनकी स्थिति और भी विकराल हो जाती है. इसके अलावा बिजली, पानी, सड़क और आवारा पशुओं की समस्या बनी है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: यूपी की सोरजनी नगर सीट से सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा ने बीजेपी को घेरा, कर दिया ये बड़ा दावा


UP Election 2022: मऊ के घोसी में सपा समर्थक और प्रशासन के बीच हुई नोक झोंक, इस वजह से हुआ विवाद