Gorakhpur News: सांसद निधि से गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए तीन करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और यूपी चुनाव के सह और गोरखपुर के प्रभारी अरविंद मेनन उपस्थित रहे. गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर अरविंद मेनन ने कहा कि यूपीए की सरकार ने 2004 से दस साल में ए से जेड तक के अक्षरों से हुए हर चीज को बेचकर घोटाला किया. उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार ने आदर्श सोसाइटी में सैनिकों के फ्लैट तक बेच डाले. वहीं पनडुब्बी से लेकर टूजी स्पेक्ट्रम तरंगों तक को आसमान में जाकर बेचकर घोटाला किया.
घोटालों की ए बी सी डी
शनिवार को गोरखपुर क्लब में सांसद निधि से तीन करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम आयोजन हुआ. इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश चुनाव सह और गोरखपुर के प्रभारी अरविंद मेनन ने कांग्रेस पर घोटालों के आरोपी की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि यूपीए ने 2004 में कहीं का रोड़ा, कहीं पर जोड़ा. 145 सीटें वो और 139 सीटें हम लोगों को मिली. हमलोग बाहर हो गए. 10 साल यूपीए ने जिस तरह से लूट-खसोट मचाया है. कांग्रेस ने इतने भ्रष्टाचार किए हैं. हमारे बच्चे जहां एबीसीडी पढ़ते हैं, कांग्रेस परिवार के बच्चे ए से आदर्श सोसाइटी घोटाला पढ़ते हैं.
अरविंद मेनन ने कहा कि सैनिकों के लिए बनाए गए फ्लैट को भी इन लोगों ने बेच दिया. बी से बोफोर्स, सी से चारा, ई से एमरॉन का घोटाला, एफ से फर्जी पासपोर्ट का घोटाला, जी से गुलाबी चने का घोटाला, आई से आईपीएल का घोटाला, जे से जगुआर डील का घोटाला, के से कोयले का घोटाला, एन से नौकरी का घोटाला, एम से मनरेगा का घोटाला, ओ से उड़ीसा माइन्स का घोटाला, पी से पनडुब्बी का घोटाला पानी के अंदर जाकर भी घोटाले किए. क्यू से कोटा परमिट का घोटाला, आर से राइस का घोटाला, एस से सत्यम का घोटाला, यू से यूरिया घोटाला, टी से टूजी इस्पेक्ट्रम का घोटाला यानी आसमान में जाकर तरंगे बेचने का घोटाला इस यूपीए की सरकार में हुआ था.
पत्रकारों की मौत पर जताया शोक
कार्यक्रम में गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कहा कि सांसद रहने पर योगी आदित्यनाथ सांसद निधि को यहां की जनता के लिए समर्पित करते रहे हैं. यहां पर पहली किस्त की योजनाओं को जो कोरोना के बाद आई है, उसका लोकार्पण और शिलान्यास हो रहा है. इसके बाद जो निधि आएगी, उसका भी शिलान्यास और लोकार्पण होगा. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर कहा कि जिनके पदचिन्हों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भाजपा का हर सांसद-विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता चल रहा है. वे विपक्ष को भी साथ लेकर चलने वाले नेता रहे हैं. वे हंसी-मजाक और कविताओं के माध्यम से बड़ी बातें बोल जाते थे. पाकिस्तान और चाइना के भीतर भी डर रहता था. नए भारत को विश्व गुरु और राम राज्य बनाने का सपना उन्होंने देखा था. उन्होंने जिस कमल के चिन्ह को खिलाया, उसी की छत के नीचे सांसद और कार्यकर्ता के रूप में कार्य करके गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. रवि किशन ने गोरखपुर के वरिष्ठ पत्रकार धमेन्द्र पाण्डेय और टीवी पत्रकार अजय श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया.
उन्होंने कहा कि धर्मेन्द्र पाण्डेय जी ने उस वक्त भोजपुरी लोगों की मनोज तिवारी और रवि किशन की आवाज को अखबार के माध्यम से बुलंद किया. शुक्ला लिखना उन्होंने ही सबसे पहले शुरू किया था. वो ऐसे व्यक्तित्व के धनी रहे हैं, जिन्होंने भोजपुरी भाषा और संगीत के साथ कलाकारों के लिए भी लड़ते रहे हैं. उनका जाना हम सभी के लिए बड़ी क्षति है. उनकी बिटिया से बात हुई, वे बड़े भाई के रूप में प्रेम करते थे. उन्होंने कहा कि बिटिया ने बताया था कि वे ठीक हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: ऊर्जा मंत्री ने दिया कोरोना योद्धाओं को सम्मान, ओवैसी के बयान पर ये जवाब