UP Assembly Election 2022: बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने ज्ञानपुर (Gyanpur) में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की अपनी आखिरी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें आतंकवादियों का रक्षक और प्रश्रय दी वाला बताया. 


अखिलेश पर क्या बोले
इसका उदाहरण देते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि अखिलेश यादव ने वाराणसी के संकट मोचन-दशाश्वमेध घाट पर बम ब्लॉस्ट करने वाले आतंकियों का केस वापस लेने का काम किया. लेकिन हाईकोर्ट के मना करने पर दोषियों की सजा हुई. जेपी नड्डा ने यह बातें भदोही जिले के ज्ञानपुर विधानसभा में निषाद पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में की गई जनसभा में कही.



क्या लगाया आरोप
अखिलेश यादव सरकार को आतंकियों का पनाहगार बताते हुए जेपी नड्डा ने पूर्व के मामलों का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि 21 मई 2007 में गोरखपुर के गोलघर में एक साथ तीन बम फटे थे. जिसमें 15 लोग मारे गए थे, 50 घायल हुए थे. उसमे दो पकड़े गए थे एक का नाम हाकिम दूसरे का खालिद था. एक जौनपुर का था एक आजमगढ़ का. पकड़े जाने के बाद आतंकियों ने बताया कि उन लोगों ने बनारस के दशाश्वमेध घाट संकट मोचन में हमने ब्लास्ट किया था. दिल्ली के जहांगीरपुरी, सरोजनीनगर, पहाड़पुर व श्रमजीवी एक्सप्रेस, मुम्बई में बम ब्लास्ट भी इन्होंने ही किया था.



हाईकोर्ट ने लगाई रोक
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, "26 अप्रैल 2012 को बतौर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इन दोनों आतंकवादी का मुकदमा वापस लिया. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुकदमा वापस लेने पर रोक लगाई थी तब बाद में चार को सजा हुई. रामपुर के सीआरपीएफ के कैम्प में आतंकवादियों ने हमला किया. सात जवान मारे गए, यूपी एसटीएफ और एनआईए ने शहाबुद्दीन को पकड़ा और अखिलेश जी ने उसका भी मुकदमा वापस लिया. हाईकोर्ट ने मुकदमा वापसी पर रोक लगाई, मुकदमा चला और सजा हुई. जनता से जेपी नड्डा ने पूछा क्या अखिलेश को लाना है क्या? इसलिए योगी जी ने तय किया कि एंटी टेररिस्ट कैंप देवबंद सहित अन्य जगह बनाने की बात कही है.