UP Assembly Election 2022: हरदोई में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सपा प्रबुद्ध सभा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडेय ने कासगंज में गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पटलवार किया. पूर्व मंत्री ने गृह मंत्री के अखिलेश सरकार के दौरान हर जिले में बाहुबली और एक मिनी सीएम होने के बयान पर जवाब दिया. उन्होंने दावा किया कि गृह मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में बाल, महिला और लूट के अपराधों में यूपी को नंबर वन बताया है. उन्होंने सीएम योगी के सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बिना नाम लिए दिन में बारह बजे उठने के बयान पर सफाई देते हुए कहा कहा मुलायम सिंह की दिनचर्या पांच बजे सुबह और अखिलेश यादव की दिनचर्या सुबह 4:30 बजे की है.



जेल में घुसकर हुई 11 हत्याएं
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सपा प्रबुद्ध सभा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडेय से कासगंज में गृह मंत्री अमित शाह के अखिलेश सरकार के ऊपर दिए गए बयान पर पलटवार किया. जिसमें गृहमंत्री ने कहा था कि पहले हर जिले में बाहुबली हुआ करते थे. पहले हर जिले में एक मिनी सीएम हुआ करता था. पहले हर जिला में एक स्कैम हुआ करता था अब उत्पाद है और हमने विकास किया है. अब हर एक जिले में मेडिकल कालेज है. इसका जवाब देते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि ईश्वर करता है कि अमित शाह जी की जो कल्पना है या जो उनकी तुलना है वह सही साबित होती. उत्तर प्रदेश में 11 घटनाएं जेल के अंदर गोली मारकर कर दी गई. हत्या हो गयी जेल के अंदर, उत्तर प्रदेश में नौ घटनाएं थाने और कोतवाली के अंदर लोगों ने घुसकर कर गोली मारकर कर दिया. उत्तर प्रदेश में हाथरस जैसी घटना घट जाती है. एक बेटी को इस लोकतंत्र में और भारत के इस मजबूत संविधान के अंतर्गत पेट्रोल डालकर के जला दिया जाता है. जिससे बाद में जांच में सीबीआई ने भी स्वीकार किया, उत्तर प्रदेश में जिस तरह से घटनाएं हो रही हैं हम यह बात नहीं कह रहे हैं. यह भारत की लोकसभा में जो होम मिनिस्ट्री ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की उसमे माना है कि उत्तर प्रदेश बाल अपराध में नंबर एक है. लूट में नंबर एक है, अगर आप महिला अपराध में नंबर एक है तो कई चीज में उत्तर प्रदेश को अपराध के मामले में अवार्ड मिला है. मैं समझता हूं यह रिपोर्ट खुद की उनकी रिपोर्ट है जो पार्लियामेंट के पटल पर रखी गई है.

बीजेपी को झूठ बोलने में पीएचडी- सपा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडेय से कल सीएम योगी के द्वारा दिए बयान, "अखिलेश दिन में 12 बजे उठते हैं और टीके का विरोध करते हैं, यह सब टायर्ड और रिटायर्ड लोग हैं टीके का विरोध करते हैं" का जवाब दिया. इसके जबाब में उन्होंने कहा कि देखिए बीजेपी को झूठ बोलने में पीएचडी है उसके ऊपर डीलिट भी है और भी उपाधि देनी चाहिए. यह पूरा देश देखता है उत्तर प्रदेश की जनता देखती है. अखिलेश यादव इसी विजय यात्रा के दौरान नौ बजे से पहले कार्यक्रम को एड्रेस कर रहे थे. इसको पूरे उत्तर प्रदेश ने देखा है. तमाम सीनियर जर्नलिस्ट्स नौ से दस बजे के बीच प्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ रहते हैं. उस समय तक सैकड़ों कार्यकर्ताओं से उनसे मिल चुके होते हैं. पूरा हिंदुस्तान जानता है कि मुलायम सिंह यादव जिनको धरतीपुत्र मुलायम सिंह के सम्मान से नवाजा गया. उनकी दिनचर्या भी पांच बजे की थी. अखिलेश यादव की भी दिनचर्या सुबह 4:30 बजे की है. इस पर हमें कोई सफाई नहीं देनी है जिसको पूरा उत्तर प्रदेश और देश जानता है.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Election 2022: चुनाव से पहले बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, इन नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ


Prayagraj: बाहुबली अतीक अहमद से खाली कराई जमीन पर CM योगी ने की पूजा, बनवाएंगे गरीबों के लिए सस्ते आवास