UP Election 2022: सोनभद्र में सातवें चरण में होगा चुनाव, तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने बताई ये बातें
UP Election: सोनभद्र जिले में सातवें चरण के अंतर्गत सात को 13,89,867 मतदाता चार विधानसभा सीटों के लिए मतदान करेंगे. इस संबंध में जिलाधिकारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी जानकारी दी है.
UP Assembly Election 2022: चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही जिले में आचार संहिता लागू हो गई है. सोनभद्र जिले में सातवें चरण के अंतर्गत सात को 13,89,867 मतदाता चार विधानसभा सीटों के लिए मतदान करेंगे. सोनभद्र में सातवें चरण में होने वाले मतदान के लिए 10 फरवरी से 17 फरवरी तक नामांकन होंगे. 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 21 फरवरी तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे. चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों से चुनाव आयोग सख्ती से निपटेगा.
महिला से ज्यादा हैं पुरुष मतदाता
जिलाधिकारी टी के शिबू ने रविवार देर शाम प्रेस कांफ्रेंस करके चुनाव तैयारियों को बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में 13,89,867 लाख मतदाता हैं. जिसमें से जिले में महिला मतदाताओं की संख्या 6,49,987 हो गई है. वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या 7,39,833 हो गई है. जिला प्रशासन इस बार बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग से व्यवस्था करा रहा है. इन्हें घर पर ही मतदान करने की अनुमति मिलेगी.
किस विधानसभा में कितने मतदाता
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के चार विधानसभा क्षेत्र के मतदाता की बात की जाए तो घोरावल 3,918,13 मतदाता हैं. जिसमें से 2,07,782 पुरुष और 1,84,017 महिला मतदाता हैं. राबर्टसगंज में 3,41,681 मतदाता हैं. जिसमें 1,82,274 पुरुष और 1,59,396 महिला मतदाता हैं. ओबरा में 3,251,23 मतदाता हैं. जिसमें 1,74,556 पुरुष और 1,50,559 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा दुद्धी में 3,31,250 मतदाता हैं. जिसमें 1,75,221 पुरुष और 1,56,015 महिला मतदाता हैं.
84 हजार से ज्यादा बढ़े मतदाता
अगर बात पिछले चुनाव से किया जाय तो वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 13,05,163 थीं. इस बार 84,704 मतदाता बढ़े हैं. इस बार मतदाताओं में 18 से 19 वर्ष के 17,184 युवाओं के नाम बढ़े हैं. जिसमें 9,405 युवा महिला मतदाता 7,779 युवा पुरुष मतदाताओं के नाम बढ़े हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार मतदान को लेकर पूरी तरह से हिदायत बरती जा रही है.
नक्सल प्रभावित जगहों पर सुरक्षा बल
जिलाधिकारी शिबू ने बताया कि मतदान के लिए हमारी टीमें पिछले कई दिनों से काम कर रही हैं. हम पूरी तरह से तैयार हैं. चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार निष्पक्ष मतदान कराएंगे. बहरहाल इस बार का चुनाव नक्सल प्रभावित जनपद होने के कारण चुनौतियों से भरा होगा क्योकि जनपद के बार्डर चार राज्यों बिहार, झारखंड, छतीसगढ और मध्यप्रदेश से सटा हुआ है. सभी सटे प्रदेश भी नक्सल प्रभावित राज्य हैं. इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी राज्यों के बार्डर सील करने व सुरक्षा को लेकर पर्याप्त सुरक्षा बल लगाये जानें की बात कही है.
ये भी पढ़ें-