Mau News: मऊ जिले के थाना कोतवाली के अंतर्गत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव राय के ऊपर आईटी की रेड के असर ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दी है. आक्रोशित भूमिहार समाज के लोगों ने अब लामबंद होकर सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. उन सब का कहना है कि सरकार एक प्रतिष्ठित व्यक्ति विशेष को केवल इसलिए उत्पीड़न कर रही है कि वह एक बड़ी पार्टी से आते हैं. उनका उत्पीड़न कर उन्हें पार्टी की निष्ठा से दूर करना चाहती है. साथ ही दबाव बनाना चाहती है कि वह अपने समाज का प्रतिनिधित्व ना कर सकें.
अपमानित करने का आरोप
भूमिहार-ब्राह्मण समाज जनपद मऊ के संगठन के नेता देव प्रकाश राय ने इसका खुलकर विरोध किया. उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय के ऊपर कुछ दिन पहले 18 दिसंबर को सुबह लगभग सात बजे भाजपा सरकार द्वारा कुरचित षड्यंत्र के तहत किया गया. सरकार ने उनके प्रतिष्ठा को धूमिल करने हेतु इनकम टैक्स विभाग के द्वारा छापा मारा गया. भाजपा सरकार द्वारा समय-समय पर भूमिहार समाज को किसी न किसी कारण से लगातार चिन्हित करके अपमानित करने का प्रयास किया जाता रहा है.
आंदोलन को बाध्य
जिसके विरोध में आज भूमिहार ब्राह्मण समाज के लोगों अब राजीव राय के पक्ष में लामबंद हो गए हैं. सरकार के भूमिहार विरोधी छवि के खिलाफ राष्ट्रपति को संबोधित एक पत्रक जिलाधिकारी को दिया गया है. जिसमें यह मांग किया गया है कि सरकार द्वारा श्री राजीव राय का उत्पीड़न बंद किया जाना चाहिए. अन्यथा भूमिहार-ब्राह्मण समाज के लोग सड़क पर उतर कर बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
ये भी पढ़ें-
Moradabad News: घरेलू हिंसा से परेशान महिला को पति ने दिया तीन तलाक, किया केस तो अब मिली ये धमकी