UP Election 2022: जालौन प्रशासन द्वारा की अनूठी पहल, महिला वोटरों के लिए प्रशासन ने की ये खास तैयारी
Jalaun: जालौन में तीसरे चरण के अंतर्गत 20 फरवरी को मतदान होना है. जिला प्रशासन ने इस बार एक अनूठी पहल की है. महिलाओं के लिए जिले में पिंक बूथ बनाए जाएंगे.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के जालौन में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान सम्पन्न कराया जाना है. लोकतंत्र के महाकुंभ में जिला प्रशासन ने इस बार अनूठी पहल की शुरुआत की है. महिलाओं का वोट प्रतिशत बढ़ सकें इसके लिए जिले में पिंक बूथ बनाये जायेगे ताकि बड़ी संख्या में महिलाएं अपने घरों की दहलीज को लांघकर देश में होने जा रहे लोकतंत्र के महापर्व की साक्षी बनें.
पुरुषों की में ज्यादा मतदान
पिछली बार 2017 के चुनाव में जिले की पांच लाख 78 हजार 202 महिलाओं ने वोट डाला था. जो कि पुरुषों की तुलना में 1.76 फीसदी अधिक था. जबकि वर्तमान में जिले में पुरूष और महिला मतदाताओं की संख्या का आकंलन करें तो मात्र 99404 वोटों का अंतर है. जिसके मद्देनजर प्रशासन की तरफ से यह कदम उठाया गया हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस पहल से महिलाओं में सकारात्मक संदेश जायेगा और फिर से महिलाएं ज्यादा से ज्यादा मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगी. पिछली बार महिलाओं के द्वारा वोट के उपयोग को लेकर रुची को देखते हुए इस बार प्रशासन ने चुनावों में महिलाओं के लिए पिंक बूथ बनाने का निर्णय लिया है. इस बार 25407 नए वोटर्स जोड़े गए हैं.
पांच पिंक बूथ
वहीं डीएम प्रियंका निरजंन ने बताया कि जिले में पांच लाख 89 हजार 521 महिला वोटर्स हैं. जिले में 1035 मतदान केन्द्र व 1613 मतदान स्थल बनाएं गए है. इन मतदान केंद्रों पर महिलाओं का मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए 15 बूथों को चिन्हित किया गया है. प्रत्येक विधानसभा में पांच पिंक बूथ बनायें जायेंगे. इन मतदान केंद्रों पर समस्त महिला कर्मचारियों की तैनाती की जायेगी. इसका उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं अपने घरों से निकलकर मतदान के महापर्व में हिस्सा लें. बता दें कि यूपी में होने वाला विधानसभा चुनाव इस बार सात चरणों में हो रहा है. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन तैयारियां पूरी करने में लग गया है. चुनाव महिलाओं के वोट इस बार हर पार्टी के लिए निर्णायक होने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-