UP Assembly Election 2022: विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अराजकता न हो इसको लेकर पुलिस एक्शन मोड में है. जिन लोगों से गड़बड़ी आशंका है उनको चिह्नित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. अवैध असलहा रखने वालों एवं शराब बनाकर बेचने वालों पर भी इस दौरान सख्त कार्रवाई की गई है आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरुद्ध गुंडा एक्ट, गैंगस्टर, एनडीपीएस एक्ट और जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.
32 अभियुक्त गए जेल
बता दें कि जालौन में तीसरे चरण में चुनाव होना है. लिहाजा पुलिस अभी से सुरक्षा को लेकर सतर्क है. थानावार आपराधिक छवि के लोगों की सूची बनाकर उनके 107-16 में पाबंद किया जा रहा है. खासतौर से मध्य प्रदेश की सीमा से सटे गांवों में निगाह रखी जा रही है. आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक 32 अवैध असलहे, 33 जिंदा कारतूसों के साथ 32 अभियुक्तों को जेल भेजा गया हैं.
43 लोग गिरफ्तार
जालौन में गैंगस्टर एक्ट के तहत 33 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई के साथ गुंडा एक्ट में 43 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. एसपी जालौन रवि कुमार ने बताया कि शस्त्र अधिनियम में 31 मुकदमों में 32 लोगों की गिरफ्तारी के साथ तमंचे कारतूस और बंदूकों की बरामदगी की गई है. साथ ही अवैध शराब के खिलाफ अभियान में आबकारी अधिनियम के तहत 149 मुकदमें पंजीकृत कर 151 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है.
40 किलो गांजा बरामद
मादक पदार्थो में एनडीपीएस एक्ट के तहत आठ मुकदमें आठ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. इसके साथ 40 किलो गांजा बरामद किया गया है. साथ ही जुआ अधिनियम में 20 मुकदमें दर्ज कर 87 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही स्पेशल टीम द्वारा एक करोड़ 10 लाख रुपये धन की बरामदगी कर जब्त करने की कार्रवाई किया गया है. साथ ही भय मुक्त वातावरण बनाकर निष्पक्ष मतदान के लिए माहौल तैयार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: जानिए- कौन हैं माविया अली जिनकी देवबंद से दावेदारी ने सपा में मचा दिया घमासान?