UP Election 2022: सीएम योगी का विपक्ष पर निशाना, कहा- 'बबुआ' अब भी बचपन की तरह स्मार्टफोन पर खेलते हैं गेम
Jan Vishwas Yatra: रविवार को मुख्यमंत्री योगी मुझनपुर में जन विश्वास यात्रा के दौरान पहुंचे. उस दौरान उन्होंने बुआ बबुआ और भाई बहन को लेकर खूब निशाना साधा.
UP Assembly Election 2022: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गायब रहने पर खूब तंज कसा है. योगी ने कहा कि पूरे कोरोना काल जब लोग परेशान थे तो वे उस दौरान गायब रहे. वे केवल घर में बैठे बैठे अपने स्मार्टफोन पर गेम खेलने के अलावा कुछ नहीं कर रहे थे. वहीं उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे दोनों भाई बहन उस दौरान इटली में छुट्टी का पर मजा कर रहे थे. जबकि बुआ यानि मायावती कहीं भी दिखाई नहीं दीं. उस दौरान जब लोग संकट में थे तो केवल बीजेपी ही लोगों के साथ थी. जो लोग गरीबों की भलाई नहीं चाहते थे उन्होंने वैक्सीन का विरोध किया.
बबुआ को अभी भी बच्चों वाली आदत
रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुझनपुर (कैशाम्बी) में जन विश्वास यात्रा के दौरान एक जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए पुछा कि कोरोना काल में समाजवादी पार्टी के लोग कहीं दिखे क्या? उन्होंने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि बहुत सारे लोगों की बचपन की खेलने की आदत नहीं जाती है. बबुआ अभी भी स्मार्टफोन पर छोटे बच्चों वाला खेल खेलते रहते हैं. कोरोना काल में उनको जनता की परवाह नहीं रही. चाहे सपा हो, चाहे बसपा हो, चाहे कांग्रेस हो किसी के नेता कोरोना के समय जनता के लिए नजर नहीं आए.
सपा ने राम भक्तों पर गोली चलाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा के दौरान श्री राम मंदिर निर्माण का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने इसका श्रेय बीजेपी को दिया. योगी ने कहा कि जो लोग राम भक्तों पर गोली चलवाते हैं वे राम मंदिर नहीं बनवा सकते हैं. न ही ये कांग्रेस से हो सका, न ही ये बुआ से हुआ. ये राम भक्तों द्वारा ही पूरा किया जा सका है. उन्होंने कहा कि पहले राम भक्तों पर गोली चलाई जाती थी अब मंदिर का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कांवर यात्रा को भी रोक दिया, हमने उसपर पुष्प वर्षा की है.
ये भी पढ़ें-