(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: विवादित बयान को लेकर बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने की ये बड़ी कार्रवाई
UP Elections: कानपुर में बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी को विवादित टिप्पणी करना महंगा पड़ गया है. पुलिस की जांच रिपोर्ट में विधायक आजार संहिता के उल्लंघन के दोषी पाए गए हैं.
UP Assembly Election 2022: कानपुर में बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी को विवादित टिप्पणी करना महंगा पड़ गया है. पुलिस की जांच रिपोर्ट के बाद एफएसटी टीम प्रभारी की तहरीर पर विधायक के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है. इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन मामले में नौबस्ता थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
क्या है मामला
पिछले दिनों किदवई नगर से विधायक महेश त्रिवेदी का एक वीडियो वायरल हो रहा था. इसमें वो अपने समर्थकों से आतताई और गड़बड़ करने वाले लोगों को लाठी, डंडों और चप्पल से मारने की वकालत कर रहे थे. इसी वीडियो में समर्थकों से ये भी कह रहे थे कि लाठी, डंडे, चप्पल तो मारना बस गोली मत मारना, बाकी वो सब देख लेंगे. 25 जनवरी को विधायक महेश त्रिवेदी का ये वीडियो जमकर वायरल हुआ और टीवी चैनल्स की हेडलाइन बन गया. इसके बाद निर्वाचन अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया और जांच शुरू की गई.
जांच के बाद एफआईआर
इसी कड़ी में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने एडिश्नल डीसीपी साउथ को जांच के आदेश दिए थे. वीडियो की जांच के बाद एडीसीपी ने प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी थी. एडीसीपी ने जांच में वीडियो और उसकी टिप्पणी सही पाई थी. आचार संहिता उल्लंघन के मामलों को देख रही एफएसटी टीम के प्रभारी सुधांशु त्रिपाठी ने नौबस्ता थाने में तहरीर दी. पुलिस ने विधायक के खिलाफ धारा 117, 171ग, 506, 188, 269, 270 के तहत मामला दर्ज कर लिया.
कब का है मामला
संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि निर्वाचन विधि के उल्लंघन के विषय पर कल एफएसटी टीम के द्वारा एक मामला दर्ज कराया गया है. जिस पर आवश्यक जांच आरंभ की गई है. यह मामला महेश त्रिवेदी प्रत्याशी के द्वारा आचार संहिता विधि के उल्लंघन के संबंधित है. जो की पिछले 25 जनवरी को प्रकाश में आया था.
ये भी पढें-
UP News: KGMU में कैंसर मरीजों के लिए बेहतर होंगी सुविधाएं, इन नए कोर्स को शुरु करने की तैयारी
UP Election 2022: बुलंदशहर में गरजे सीएम योगी, बोले- 5 साल तक जो बिल में छुपे रहे वो चुनाव आते ही...