UP Assembly Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से कराने के लिए अब यूपी पुलिस भी एक्टिव हो चुकी है. कानपुर देहात पुलिस और चुनाव आयोग की ओर से गठित की गई फ्लाइंग स्कॉट टीम ने चेकिंग के दौरान अकबरपुर बारा टोल से एक गाड़ी से 9,45,650 लाख रुपये बरामद किया है. पुलिस को पूछताछ में पता चला की गाड़ी कानपुर की ओर से आ रही है. गाड़ी नंबर up 78fk 0454 को चेकिंग के दौरान रोक लिया गया. जिसके बाद उस वाहन से 9,45,650 रुपए बरामद हुए. इस रुपए का ब्यौरा गाड़ी चला रहा युवक नहीं दे पाया. पुलिस ने देर तक पूछताछ के रुपयों को अपने कब्जे में लेकर अब उसकी जांच में जुटी हुई है.
क्या है मामला
आचार संहिता में वाहन चेकिंग के दौरान कानपुर देहात पुलिस ने अकबरपुर कोतवाली बारा टोल प्लाजा पर गाड़ी से 9,45,650 लाख रुपये बरामद किए. गाड़ी चला रहा युवक गाड़ी में रखे हुए पैसों का बेवरा नहीं दे पा रहा था. देर तक रुपयों का हिसाब ना दे पाने पर पुलिस ने रुपये अपने जब्त कर लिए. रुपये जब्त कर पुलिस ने जांच शुरू की. फिलहाल कानपुर देहात पुलिस इस गाड़ी को कानपुर देहात के अकबरपुर क्षेत्र में बने बारा टोल प्लाजा पर रोका गया. चेकिंग के दौरान फ्लाइंग एस्कॉर्ट और पुलिस को इस गाड़ी से पैसे बरामद हुए. गाड़ी चला रहे युवक से पैसे का ब्यौरा नहीं दे पाया. ब्यौरा नहीं दे पाने के कारण पैसे को मजिस्ट्रेट ने जप्त कर लिया. पुलिस द्वारा गाड़ी में पकड़े गए पैसों के बारे में पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है.
अब कार्रवाई की तैयारी
वहीं कानपुर देहात क्षेत्राधिकारी अकबरपुर ने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से गठित की गई फ्लाइंग स्कॉट टीम और अकबरपुर थाने की पुलिस के संगठित रूप से चेकिंग दौरान एक कार पकड़ी गई है. जिससे पुलिस को 9,45,650 रूपए बरामद किए गए हैं. जिसका ब्यैरा अभी तक नहीं मिल पाया है. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. पकड़े गए पैसों के लिए विधिक कार्यवाही करने की बात कह रही है.
ये भी पढ़ें-
UP: मशहूर लेखिका विद्या बिंदु सिंह को मिला पद्म श्री पुरस्कार, पहले मिल चुके हैं ये सम्मान
मिर्जापुर की प्रसिद्ध कजली गायिका अजीता श्रीवास्तव को मिला पद्म श्री अवार्ड, जानें कैसा रहा है करियर