UP Assembly Election 2022: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) की हॉट सीट सिराथू (Sirathu) विधानसभा में चुनाव प्रचार अब चरम पर पहुंच गया है. यहां राजनीति के बड़े-बड़े सूरमा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (CM Keshav Prasad Maurya) को चुनौती दे रहे हैं. तो वहीं निर्दल प्रत्याशी भी उनके सामने मुसीबत बनकर खड़े हो गए हैं. यानी कहा जाए तो इन निर्दल प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में आने से केशव प्रसाद मौर्य की राह आसान नहीं दिख रही है.


कैसे कर रहा प्रचार
सिराथू के निर्दल उम्मीदवारों में छेद्दू का भी नाम आता है. जिसके प्रचार करने का तरीका बेहद ही अनोखा है. वह किसी लग्जरी वाहन से नहीं बल्कि अपनी एक मामूली सी साइकिल में सवार होकर प्रचार कर रहा है. इतना ही नहीं डुगडुगी बजाकर जनता से सिर्फ एक घर से सिर्फ एक वोट देने की अपील कर रहा है. छेद्दू अब तक क्षेत्र पंचायत से लेकर लोकसभा के 10 चुनाव लड़ चुका है. इस दफा वह सिराथू विधानसभा से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने 11वां चुनाव लड़ रहा है. हालांकि अब तक उसके सिर पर वर्ष 2001 में ही क्षेत्र पंचायत सदस्य के जीत का सेहरा बंध पाया है. लेकिन हर चुनाव में उसे जनता का प्यार एवं आशीर्वाद जरूर मिलता है.


कौन है छेद्दु
सिराथू विधानसभा के प्रत्याशी छेद्दु निर्दल प्रत्याशी हैं. वह सिराथू विधानसभा के ही ग्रामसभा शमशाबाद का मजरा तैयबापुर गांव के रहने वाले हैं. वह ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में साइकिल से फेरी कर बर्तन बेचने का काम करता है. इसी की कमाई से वह अपने परिवार की जीविका चलाता है. लेकिन इन सबके बीच उनकी दिलचस्पी चुनाव लड़ने की है. वह चुनाव चाहे लोकसभा का हो या विधानसभा का हो, जिला पंचायत का हो या फिर क्षेत्र पंचायत सदस्य का हो. दो दशकों से वह हर चुनाव में हिस्सा लेता रहा है. लेकिन अब तक छेद्दू के सिर पर सिर्फ क्षेत्र पंचायत सदस्य का ही सेहरा बंधा है.


कैसे मांगता है वोट
छेद्दु का कहना है कि अब तक उसने दो क्षेत्र पंचायत सदस्य, तीन जिला पंचायत सदस्य, तीन विधानसभा और दो लोकसभा का चुनाव लड़ चुका है. इस दफा छेद्दु 11वां विधानसभा चुनाव लड़ रहा है. जिसमें वह बीजेपी प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य, सपा की पल्लवी पटेल जैसे दिग्गज नेताओं को कड़ी चुनौती दे रहा है. छेद्दू के पास प्रचार के लिए कोई लग्जरी वाहन भी नहीं है. वह साइकिल में सवार होकर अकेले ही गांव एवं कस्बों में पहुंचता है और डुगडुगी बजाकर लोगों के बीच अपनी बात बेबाक अंदाज में कहता है. प्रत्येक घर से सिर्फ एक वोट की मांग करता है.


क्या करता है वादा
उसके अनोखे अंदाज में प्रचार करने के तरीके का हर कोई कायल भी है और सुनने के लिए बेताब भी रहता है. ऐसे में जहां भी वह प्रचार के लिए पहुंचता है वहां तमाम लोग भीड़ लगाकर खड़े हो जाते हैं और ध्यान से उसकी बात सुनते हैं. छेद्दु भी जनता से सिर्फ एक वोट की मांग करता है. उसका यह भी कहना है कि वह झूठे वादे नहीं करता है. लेकिन यदि जनता ने उसे मौका दिया तो वह सब कुछ करके दिखाएगा जो जीत के बाद विधायक एवं सांसद ने नहीं किया. अब तो इंतजार सिर्फ 27 फरवरी के मतदान के दिन का है और फिर 10 मार्च के मतगणना का है. जिसमें यह पता चलेगा कि जनता ने छेद्दु को कितना प्यार एवं आशीर्वाद दिया है.


सिराथू से कितने हैं उम्मीदवार
सिराथू विधानसभा से इस दफा निर्दल छेद्दु सहित 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं. इनमें बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य, सपा की पल्लवी पटेल, बसपा के मुंसब अली उस्मानी, कांग्रेस की सीमा देवी, बीएमपी के धीरज कुमार मौर्या, लोकदल के राजेन्द्र सोनकर, शिवसेना के राजेश कुमार, साकिपा के विजय कुमार, आप के विष्णु कुमार, राष्ट्रीय समाज पार्टी के शत्रुजीत पाल, एआईएमआईएम के शेर मोहम्मद, राष्ट्र उदय पार्टी के संजीव पंडा, सबका दल यूनाइटेड के ज्ञान सिंह, निर्दल अरविंद सिंह, छेद्दू, जितेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार व वीरेन्द्र कुमार साहू सिराथू सीट से मैदान में हैं.


ये भी पढ़ें-


Barabanki News: बाराबंकी में हुआ भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों समेत 6 की मौत


Priyanka Gandhi की मौजूदगी में सीएम चन्नी के 'यूपी -बिहार वाले भैया' बयान पर विवाद, अमित मालवीय और केजरीवाल ने बोला हमला