UP Assembly Election 2022: कांग्रेस ने कानपुर के बिकरू कांड की आरोपी खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी को विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है. वे कानपुर की कल्याणपुर सीट से प्रत्याशी बनाया है. पार्टी ने गायत्री तिवारी के चुनाव लड़ने की संभावना पर स्पष्ट कहा कि उनकी प्राथमिकता खुशी को न्याय दिलाना है. वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. 


क्या कहा
खुशी दुबे की मां ने कहा, "कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलने के बाद चुनाव लड़ने की हिम्मत मिली हैं. मेरी बेटी को इंसाफ नहीं मिला. निर्दोष होने के बाद भी वह जेल में हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने उनके परिवार को बहुत प्रताड़ित किया है. सरकार भी जानती है कि उनकी बेटी का कोई दोष नहीं है फिर भी वह जेल में हैं. यूपी सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बेटी की जमानत नहीं होने दी जा रही है." 


क्या है मामला
आपको बता दें कि दो जुलाई 2020 को चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में विकास दुबे ने साथियों संग पुलिस टीम पर हमला कर दिया था. जिसमें सीओ बिल्हौर सहित आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. बाद में पुलिस मुठभेड़ में विकास दुबे और उसके पांच गुर्गों को ढेर किया गया था. पुलिस मुठभेड़ में मारे गए विकास दुबे के शूटर की अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. 


क्या है कांग्रेस की रणनीति
बिकरू कांड के दो दिन पहले शादी हो कर ससुराल पहुंची खुशी दुबे पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. जिसके बाद से वह जेल में बंद है. आरोप है कि जेल भेजने से पहले चार दिनों तक खुशी दुबे को थाने में रख कर प्रताड़ित किया गया. जिसके चलते उसकी तबीयत खराब हो गई और उसे खून की पल्टिया हुई. अब कांग्रेस खुशी की मां गायत्री तिवारी को चुनाव लड़ाकर सूबे में यूपी सरकार के खिलाफ भोले-भाले लोगों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर सियासी फायदा उठाने के फेर में है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: मुरादाबाद की छह सीटों पर बीजेपी के खिलाफ सभी पार्टियों के मुस्लिम प्रत्याशी, जानिए किस सीट पर कौन है उम्मीदवार


UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल रैली में लाखों लोग ने की शिरकत, सीएम योगी समेत कई दिग्गज नेता हुए शामिल