UP Assembly Election: अलीगढ़ के इगलास में गुरुवार को चौधरी चरण सिंह की जयंती पर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल की संयुक्त सभा होगी. इस सभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी संबोधित करेंगे. अलीगढ़ के जाटलैंड के नाम से मशहूर इगलास क्षेत्र में यह बड़ी जनसभा होनी है. खास बात यह है कि जाटलैंड के नाम से मशहूर अलीगढ़ की दो सीट खैर और इगलास आरक्षित है. इस विशाल जनसभा के लिए समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. गुरुवार को होने वाली जनसभा के लिए तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पुलिस प्रशासन ने भी अपनी सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली हैं.



बड़ी जनसभा का दावा
राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने बताया कि गुरुवार को चौधरी चरण सिंह जी की जयंती है. चौधरी चरण सिंह किसानों के बड़े मसीहा थे. कल राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व में यह जयंती मनाई जा रही है. कल हम किसान दिवस के रूप में उनकी जयंती मना रहे हैं. किसानों के लिए संघर्ष करने वाली यही राष्ट्रीय लोक दल पार्टी है. हम कल संकल्प लेंगे चौधरी चरण सिंह जी हम आपके लक्ष्य जो आपकी चाहत है हम उसको पूरा करें.

सभी अरेंजमेंट पूरे
रैली को लेकर सपा नेता व पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह ने बताया कि यह रैली उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नंबर वन ऐतिहासिक रैली होगी. रैली स्वर्गीय महान आत्मा चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर आयोजित हो रही है. आम जनता में जोश है अपने संसाधनों से इगलास ही नहीं पूरे जनपद के लोग लाखों की संख्या में यहां शिरकत करेंगे. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि थाना इगलास में एक संयुक्त रैली का आयोजन है. उसी के परिपेक्ष में आज जो रैली स्थल है उसका भ्रमण किया गया. जो भी सुरक्षा संबंधी अरेंजमेंट किए जाने हैं उनको कर लिया गया है. यहां पर जो भी डिमांड की गई है उसके अनुसार पुलिस फोर्स उपलब्ध करा दिया गया है. 


ये भी पढ़ें-


Moradabad News: घरेलू हिंसा से परेशान महिला को पति ने दिया तीन तलाक, किया केस तो अब मिली ये धमकी


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ या सस्ता? जानिए यहां