UP Assembly Election 2022: लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को तिकुनिया हिंसा कांड में आठ लोगों की मौत हुई थी. वहीं इस मामले में चार किसान व पत्रकार सहित तीन पार्टी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी. चार किसान में से एक नछत्तर सिंह के बेटे को न्याय न मिलने से परिवार काफी परेशान है. नछत्तर सिंह के बेटे जगदीप सिंह ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.


न्याय की मांग
नछत्तर सिंह के बेटे जगदीप सिंह ने बताया कि कई लोग विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए कह रहे थे. हम सरकार के विरोध में हैं सरकार से हमें न्याय नहीं मिला है. उसने वादा खिलाफी की गई है. यह सरकार गूंगे बहरे की सरकार है. ऐसे में चुनाव लड़ना जरूरी है. हम केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के खिलाफ 2024 में चुनाव लड़ेंगे. चुनाव लड़ने के बाद उनको हराएंगे तभी हमें और हमारे परिवार को न्याय मिलेगा. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को भी जेल में होना चाहिए. हमारे पिता की दुखद मौत हुई थी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ने जीप से चढ़ा कर उनकी जान ले ली थी.


केंद्रीय गृह राज्य मंत्री पर आरोप
नछत्तर सिंह के बेटे ने कहा कि हमें तभी न्याय मिलेगा जब राज्यमंत्री जेल जाएगे. साथ ही जगदीप सिंह ने कहा जब एसआईटी ने एकदम क्लियर कर दिया है और उनके बेटे जेल में हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जेल में क्यों नहीं है आखिर क्या साजिश है. हम चुनाव लड़ सकते थे लेकिन नहीं, विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. भले ही हम निर्दलीय चुनाव लड़े या कोई भी पार्टी से चुनाव लड़े लेकिन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के खिलाफ चुनाव लड़कर हम उनको हराने का काम करेंगे. तहसील धौरहरा इलाके के लहबड़ी गांव के पास नामदार पुरवा के रहने वाले नछत्तर सिंह तीन अक्टूबर को तिकोनिया गए थे. वहां पर दुर्घटना में उनकी मौत हो गई.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: नरेश टिकैत के घर पहुंचे जयंत चौधरी, खाने के साथ 20 मिनट की बात में क्या रहा खास? जानें


UP Election 2022: नाहिद हसन की गिरफ्तारी से दिलचस्प हुई कैराना सीट पर जंग, अब रालोद अध्यक्ष ने कही ये बात