UP Election 2022: पंचायत चुनाव के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाया था ये आरोप, अब कांग्रेस ने बनाया अपना उम्मीदवार
UP Election: पंचायत चुनाव के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर एक महिला ब्लॉक प्रमुख पद की प्रत्याशी के साथ बदसुलुकी का आरोप लगा था. अब प्रियंका गांधी उनसे मिलने गई थीं और उसके सियासी मायने निकलने लगे थे.
UP Assembly Election 2022: लखीमपुर खीरी पंचायत चुनाव में रितु सिंह ने ब्लॉक पसगवा से समाजवादी पार्टी के ब्लॉक प्रमुख पद की प्रत्याशी नामांकन के दौरान गंभीर आरोप लगे थे. तब रितु सिंह से नामांकन पत्र छीनकर फाड़ने और उनकी साड़ी खीचने और फाड़ने का प्रयास हुआ था. इस पूरे मामले का आरोप बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर लगा था.
मुलाकात के सियासी मायने
घटना के बाद कांग्रेश नेत्री प्रियंका गांधी पीड़िता के घर पहुंची थी और प्रियंका गांधी ने सांत्वना दी थी. जबकि समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया और ट्विटर के माध्यम से ही पीड़िता को सांत्वना देते रहे थे. जब रितु सिंह से प्रियंका गांधी की मुलाकात हुई थी उसके बाद कई तरह की बातें सामने आई थीं. तब लोग इस मुलाकात के बाद के सियासी मायने निकाले जाने लगे थे और उसके कुछ दिन बाद प्रियंका गांधी ने रितु सिंह को लखनऊ कांग्रेस कार्यालय पर बुलाकर कांग्रेस में शामिल कराया था. तभी से रितु सिंह के कांग्रेसी उम्मीदवार बनाए जाने की अटकलें लगने लगी थी और अब उन अटकलों पर विराम लगा है. कांग्रेस ने रितु सिंह को मोहम्मदी से विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
अभियान से जुड़ने की अपील
कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद रितु सिंह ने क्षेत्र में जनसंपर्क और प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है. इसी दौरान रितु सिंह ने कहा कि जो बीजेपी ने हमारे साथ किया वह किसी बहू बेटी के साथ ना हो इसके लिए मुझे कुछ भी करना पड़ेगा. जब भी विधायक बनूंगी तो किसी के साथ बर्बरता नहीं होने दूंगी. इसके लिए चाहे जो न करना पड़े. मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं, सभी मां बहनों को यही शिक्षा देगे कि वह आगे बढ़े प्रियंका दीदी साथ उनके अभियान में 'मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं' साथ खड़ी हों. इसी के साथ रितु सिंह ने प्रियंका गांधी को भी धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद बोले- एकता में बड़ा दम, अखिलेश यादव को लेकर जानें क्या कहा?