UP Assembly Election 2022: जनपद मैनपुरी के सदर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक राजू यादव ने अपना नामांकन करने कर दिया है. उन्होंने अपना नामांकन अपने अनोखे अंदाज में किया. वे कलेक्ट्रेट परिसर में साइकिल चलाकर पहुंचे. जिसके बाद वहां उपस्थित तमाम समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया.


जीत की उम्मीद
वाक्या, मैनपुरी सदर विधानसभा का है. जहां तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन का आज तीसरा दिन था. वहीं सपा कार्यालय से साइकिल चलाकर कलेक्ट्रेट पहुंचे सदर विधायक राजकुमार उर्फ राजू यादव ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन करने के बाद जब वह मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने कहा की मैं यहां दो बार से विधायक हूं. तीसरी बार भी जनता का मुझे इतना प्यार मिलेगा कि मैं हैट्रिक करके रिकॉर्ड मतों से विजयी बनूंगा. जब उनसे पूछा गया कि अखिलेश के सामने अभी तक बीजेपी ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है. तो इस पर उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी शख्सियत करहल से चुनाव लड़ रही है कि बीजेपी सोच में पड़ गई है.


बीजेपी पर हमला
सदर विधायक ने कहा कि अखिलेश यादव को टक्कर कौन दे पाएगा. इसीलिए अभी तक बीजेपी किसी का नाम डिक्लेअर नहीं कर पाई है. सपा विधायक ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जो काम हमने मैनपुरी में कराए थे बीजेपी ने सिर्फ उनकी पटिया ही बदली हैं. बीजेपी ने अपने नाम लिखवाए हैं. अपना कोई एक काम बता दें जो उन्होंने जनपद मैनपुरी के लिए किया हो. अगर जनपद मैनपुरी में विकास के नाम पर कोई एक ईट लगी है तो वह समाजवादी सरकार में ही लगी है. बता दें कि यूपी में दो चरणों के नामांकन की तारीख खत्म हो गई है. वहीं तीसरे चरण का नामांकन अभी जारी है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: आजम खान के बेटे और पत्नी ने एक ही सीट से दाखिल किया अपना नामांकन, जानें वजह


UP Election 2022: 'बीजेपी सरकार ने सिर्फ वोट के लिए वापस लिया कृषि कानून', अखिलेश यादव का आरोप