UP Assembly Election 2022: मकर सक्रांति को लेकर बाजार सज चुके है और बाजारों में पतंग की धूम मची है. बाजारों में पतंग की खूब बिक्री हो रही है. उत्तर प्रदेश में मकर संक्रांति के पतंगों पर भी चुनाव रंग दिख रहा है. योगी, अखिलेश और मोदी के नामों की पतंग के अलावा बीजेपी के कई नेताओं के फोटो वाली पतंग की भी खूब बिक्री है. 


किसकी कटेगी चुनावी पतंग
यूपी में  विधानसभा चुनाव होने है तारीखों का एलान भी हो गया है और 10 मार्च को गिनती है. उस दिन तय हो जाएगा कि किसकी पतंग यूपी के विधानसभा चुनाव में कटेगी या उड़ेगी. उसके पहले मकर सक्रांति पर योगी अखिलेश के नाम की पतंग कल आसमान में खूब उड़ते हुए दिखाई देगी. यूपी के बाजारों पर पतंगों पर भी चुनावी रंग चढ़ चुका है.  


अखिलेश योगी की खूब मांग
चंदौली के मुगलसराय के बाजार में पतंग की दुकान पर लगा पर पिछले दो तीन दिनों से भीड़ केवल पतंग लेने के लिए है. उसमें भी ज्यादातर लोग आ रहे है तो  केवल योगी और अखिलेश नाम की पतंग माग रहे हैं वहीं के एक पतंग बचने वाले दुकानदार मन्नू का कहना है कि ज्यादातर लोग इन्हीं दो लोगों के नाम की ही पतंग माँग रहे हैं.


एक दूसरे की काट रहे पतंग
यहां के दुकानदारों का कहना है कि ज्यादातर युवक पतंग लेने आ रहे है तो सिर्फ योगी और अखिलेश नाम की पतंग की मांग कर रहे हैं. इन युवकों कोई कहता है कि योगी मोदी नाम की पतंग से दूसरे को काटेंगे तो कोई अखिलेश नाम की पतंग से दूसरे की पतंग काटने की बात कह रहा है. हालांकि ये तो आने वाले वक्त ही बताएगा की किसके नाम की पतंग उड़ेगी. बता दें कि आज से यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरु हो रहा है. वहीं यूपी चुनाव का परिणाम दस मार्च को आएगा. लेकिन इससे पहले पतंगों से ही लोग एक दूसरे फोटो वाली पतंगों को काटने में लग गए हैं. 


ये भी पढ़ें-


UP Elections 2022: नेताओं के डिजिटल प्रचार पर नजर रखेगी मेरठ रेंज के आईजी की सोशल मीडिया रिसर्च टीम


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना आज जारी होगी, इन सीटों पर होगा मतदान