UP Assembly Election 2022: युद्ध कराने की धमकी देने वाले मौलाना तौकीर रजा को कांग्रेस के समर्थन दिए हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि अब वो कांग्रेस पर हमला बोलते नजर आए. चुनाव के वक्त में बाटला हाउस एनकाउंटर का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है. तौकीर रजा ने विवादित बयान देते हुए बाटला हाउस एनकाउंटर पर बोलते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और जो आतंकवादी इस एनकाउंटर में मारे गए थे उन्हें शहीद बता दिया.


बेगुनाह मुसलमान जेल में
मौलाना तौकीर रजा ने आज आवास विकास कालोनी स्थित कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और सपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "मैं सपा में मंत्री था लेकिन सपा में सबसे ज्यादा दंगे हुए और उनमें बेगुनाह मुसलमानों को जेल में डाला गया. इसलिए अब समय आ गया है कि कांग्रेस को मौका दिया जाए.


एनकाउंटर की जांच का वादा
तौकीर रजा से सवाल किया गया कि आज आप कांग्रेस के समर्थन की बात कर रहे है लेकिन पहले आप कांग्रेस की आलोचना करते थे. जिस पर तौकीर रजा ने कहा कि हम हमेशा कांग्रेस के खिलाफ रहे. लेकिन 2009 में हम कांग्रेस के साथ थे और कांग्रेस को जिताया था. उस वक्त हमने मंच से ये बात कही थी कि कांग्रेस ये न समझे कि अभी आपको मुसलमानों ने पेरोल पर छोड़ा है. अगर आपका काम आगे ठीक रहेगा तो आपके बारे में आगे सोचा जाएगा. लेकिन उन्होंने सोचा कि अब तो हमारी सरकार बन गई. उन्होंने मुझसे कहा था कि सरकार बनने के बाद हम सबसे पहले बाटला हाउस एनकाउंटर की जांच करवाएंगे. 


मुसलमानों का हुआ कत्ल
तौकीर रजा ने कहा कि अगर बाटला हाउस एनकाउंटर की जांच करवा ली गई होती तो दुनिया को पता चल जाता जो मारे गए वो आतंकवादी नहीं थे. उनको शहीद का दर्जा मिलना चाहिए. जो इंस्पेक्टर शर्मा मारे गए उनका कत्ल हुआ और उन्हें उनकी पुलिस ने मारा था. जांच नहीं करवाई गई. उन्होंने कहा कि इससे पुलिस का मनोबल टूटेगा. पुलिस के मनोबल की उन्हें ज्यादा परवाह थी. हमारे मनोबल की, 20 करोड़ मुसलमानों के मनोबल की उन्हें कोई परवाह नहीं थी. हमारे बच्चों को आतंकवादी कह कर मार डाला गया. कांग्रेस से मेरी शिकायतें हमेशा रहीं. 


बाकी करते हैं ढोंग
तौकीर रजा ने कहा कि मैंने कांग्रेस को बहुत करीब से देखा. मैंने ये देखा कि कांग्रेस को चारों तरफ से आरएसएस के लोगों ने घेरे रखा है. हमेशा मैंने कांग्रेस की मुखालफत की है और हमेशा मुखालफत करता रहूंगा. लेकिन अब जब मैं प्रियंका गांधी से मिला, मैंने उनसे बातचीत की, उन्हें समझा तो मैंने महसूस किया कि इस वक्त उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि पूरे देश में सिर्फ ये दो भाई-बहन (प्रियंका गांधी और राहुल गांधी) है जो सच्चे सेल्युलरिस्ट हैं. जो लोकतंत्र पर यकीन रखते हैं. बाकी तमाम लोग सेल्युलरिस्ट की बातें करते है वो ढोंग करते हैं. ये दोनों सच्चे सेल्युलरिस्ट हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: आगरा आरएलडी जिलाध्यक्ष का ऑडियो वायरल, पूर्व विधायक कालीचरण सुमन ने जयंत चौधरी से मांगा न्याय, जानें- पूरा मामला


UP Election 2022: चुनाव से पहले बीजेपी को एक और झटका, बीएसपी में शामिल हुए पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष केके शुक्ला