UP Assembly Election 2022: कोरोना के बढ़ते केस पर काफी सोचने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि उद्यान एवं कृषि विपणन मंत्री श्री राम चौहान ने कहा कि अभी सब ठीक है. रैली पर रोक लगाने की जरूरत नहीं है. सभी को मास्क लगाना जरूरी है. मैं इसलिए नहीं लगा रहा हूं क्योंकि मुझे बोलना था. मंत्री ने कहा कि स्थिति बिगड़ जाएगी उस दिन रोक भी लग जाएगी.
अभी सब ठीक है
यूपी सरकार के राज्य मंत्री श्रीराम चौहान ने सोमवार को झांसी में आयोजित दो दिवसीय मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान वे कार्यक्रम में बिना मास्क के ही नजर आए. तब मीडिया ने मास्क को लेकर मंत्री जी से सवाल किया. जिसपर राज्य मंत्री श्री राम चौहान ने पहले तो काफी देर तक सोचा. सोचने के बाद बोले की अभी सब ठीक है. रैलियों पर रोक लगाने की जरुरत नहीं है. सभी को मास्क लगाने की जरुरत है. मैं नहीं लगा रहा हूं क्योंकि मुझे बोलना रहा है. अभी स्थिति बिगड़ी नहीं है, स्थिति बिगड़ जाएगी तो उस दिन रोक लगा दी जाएगी.
मंत्री का बेतूका बयान
यूपी सरकार के मंत्री श्रीराम चौहान नेफेड, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बागवानी फसलों को प्रोत्साहन देने के लिए शुरु हुए वर्कशाप में मुख्य अतिथि के रुप में आए थे. इस दौरान वे बिना मास्क के दिखे. बता दें कि पिछले कई दिनों से कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिसको लेकर राज्य सरकारों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया जा रहा है. वहीं कई राज्यों में नाईट कर्फ्यू तक लगा दिया गया है. इन सबके बीच यूपी के मंत्री अपनी ही सरकार के गाइडलाइन को दरकिनार करते दिखे. वहीं सवाल किए जाने पर भी गैर जिम्मेदाना बयान दिया.
ये भी पढ़ें-