UP Assembly Election: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कांग्रेस नेताओं ने पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद और बरेली मण्डल की सभी विधान सभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाने को लेकर दावेदारों की स्क्रीनिंग की. इस दौरान पदाधिकारियों ने प्रत्याशियों से फीडबैक भी लिया. इस मीटिंग में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम और प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी के साथ ही हरियाणा से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल थे. स्क्रीनिंग कमिटी ने प्रत्याशीयों के चयन में 40 प्रतिशत महिलाओं और अधिकतम युवा प्रत्याशियों को मौका देने की प्रमुखता रखी है. 

हर दावेदार का हुआ स्क्रीनिंग टेस्ट
फीडबैक में पार्टी नेताओं ने कहा कि चुनाव के समय दूसरे दलों से आने वाले नेताओं को तरजीह ना दिया जाए. उन्हें टिकट देने की बजाय पार्टी के लिए मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं को चुनाव मैदान में उतारा जाए. वरिष्ट नेताओं ने मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, सम्भल और रामपुर जनपदों के जिला अध्यक्षों की मौजूदगी में इन पांचो जनपदों की सभी सीटों के दावेदारों की एक एक कर स्क्रीनिंग की. हर प्रत्याशी से बात की इसके बाद हर सीट पर दो दो मज़बूत दावेदारों के नाम तय कर लिए गए.


इसी तरह बरेली मंडल की विधानसभा सीटों के दावेदारों के बात करने से पहले नेताओं ने जिले के संगठन की टीम को बुलाया. संगठन की टीम से फीड बैक लेने के बाद सभी विधानसभा सीटों के दावेदारों को बुलाकर उनके बारे में जानकारी ली. दावेदारों के बायोडाटा में लिखे गए दावों की हकीकत जानने की भी कोशिश हुई. उम्मीदवारों ने विधानसभावार अपने अपने दावे के साथ अपनी बात रखी. कांग्रेस नेता हाजी सगीर सईंद, महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा, जिला अध्यक्ष मुरादाबाद असलम खुर्शीद. अजय सारस्वत सोनी, देशराज शर्मा, विनोद गुम्बर, आनंद मोहन गुप्ता, असद मोलाई, प्रियांक चौधरी, केशव शर्मा, फरजान मंसूरी, राहत खां और हाजी रिजवान आदी ने अपनी टिकट के लिए उम्मीदवारी पेश की.

80 महिलाओं ने मांगा टिकट 
स्क्रीनंग टीम के सामने सम्भल जनपद की चारों विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों ने अपनी अपनी दावेदारी करते हुए टिकट मांगा. इस दौरान संभल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि इस बार कांग्रेस पार्टी से मिथलेश, पूर्व विधायक फूल कुंवर, दीपक बाल्मीकी, सचिन प्रेमी, महेंद्र पाल वाल्‍मीक‍ि और रक्षा रानी ने टिकट की दावेदारी भरी है. स्क्रीनिंग कमेटी के सामने टिकट पाने के लिए महिलाओं की भी भागीदारी अच्छी रही. मुरादाबाद और बरेली मंडल के सभी नौ जिलों की 53 विधानसभा सीटों के लिए 580 दावेदारों का स्क्रीनिंग टेस्ट लिया गया. स्क्रीनिंग टेस्ट के दौरान दावेदारों में लगभग 80 महिलाओं ने भी टिकट मांगे हैं. 


ये भी पढ़ें-


Baghpat News: पत्नी की शिकायत पर पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घर से पुलिस को मिली तमाम चीजें


Atal Bihari Vajpayee birth anniversary: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे कुमार विश्वास, जानिए पूरा कार्यक्रम