UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या को देखते हुए बीजेपी के अलावा सभी बड़े राजनीतिक दलों ने यहां मुस्लिम प्रत्याशियों को अपनी पार्टी से चुनावी मैदान में उतार दिया है. जिससे जनपद की छह विधानसभा सीटों पर प्रमुख पार्टियों के 39 प्रत्याशियों में से 32 प्रत्याशी मुस्लिम समुदाय के हैं. इससे समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले मुरादाबाद जनपद में बीजेपी की राह आसान होती हुई नजर आ रही है.


हर पार्टी का मुस्लिम पर दाव
मुरादाबाद में सपा सहित विपक्ष के सभी राजनीतिक दलों कांग्रेस, बसपा, आम आदमी पार्टी, AIMIM, पीस पार्टी और आजाद समाज पार्टी ने हर सीट पर अपना-अपना मुस्लिम उम्मीदवार खड़ा किया है. सिर्फ कांग्रेस ने पांच मुस्लिम प्रत्याशी और एक हिन्दू प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि बाकी के इन सभी राजनीतिक दलों ने हर सीट पर अपने मुस्लिम प्रत्याशी खड़े किया हैं. ऐसे में चर्चा यह है कि इस बार समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले मुरादाबाद जनपद में हर पार्टी से मुस्लिम प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़ा होने से मुस्लिम वोटों का बंटवारा होने की उम्मीद है. जिससे बीजेपी के लिए जीत की राह आसान हो सकती  है. 


बिगड़ सकता है समीकरण
मुरादाबाद की छह विधानसभा सीटों पर हिंदू और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग बराबर-बराबर है. ऐसे में बीजेपी के लिए यह शुभ संकेत है कि विपक्षी दलों ने अपनी पार्टी से हर सीट पर मुस्लिम प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. जिससे बीजेपी के प्रत्याशियों को जीतने में आसानी हो सकती है. मुरादाबाद देहात विधानसभा और कुंदरकी विधानसभा सीट पर तो मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 55 और 60 फीसदी तक है. लेकिन इस बार जिस तरह बीजेपी को छोड़ कर सभी पार्टियों ने मुस्लिम प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं उससे राजनीतिक समीकरण बिगड़ सकते हैं. 


पिछले चुनाव का हाल
पिछले 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मुरादाबाद जनपद की छह विधानसभा सीटों में से चार पर जीत हासिल हुई थी. बीजेपी दो विधानसभा सीटों पर विजय हासिल कर पाई थी. लेकिन इस बार चुनावी नतीजे क्या होंगे यह तो 10 मार्च को ही पता चल पाएगा. यहां दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा. इस बार यहां समाजवादी पार्टी को अपने दो बागी विधायकों से मुकाबला करना है. तो वहीं बाकि के सभी राजनीतिक दलों से भी मुस्लिम प्रत्याशी सामने आ जाने से सपा के लिए अपना किला बचाना एक चुनौती नजर आ रही है. 


विधानसभा सीटों पर प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी:-


मुरादाबाद शहर विधानसभा 
बीजेपी- रितेश कुमार गुप्ता 
सपा- यूसुफ अंसारी
बसपा- इरशाद हुसैन 
कांग्रेस- रिजवान कुरैशी 
एआईएमआईएम- वकी रशीद 
आजाद पार्टी- मोहम्मद दानिश अंसारी 


मुरादाबाद देहात विधानसभा 
बीजेपी- के के मिश्रा
सपा- नासिर कुरैशी 
कांग्रेस- इकराम कुरैशी
बसपा- अकील चौधरी
एआईएमआईएम- ए आर फरगानी 
आप- इशरत अली 
पीस पार्टी- अय्यूब 
आजाद पार्टी- अकरम


ठाकुरद्वारा विधानसभा 
बीजेपी- अजय प्रताप सिंह  
सपा- नवाब जान 
बसपा- मुजाहिद अली
कांग्रेस- सलमा आगा
आप- शाह फैसल अंसारी
आजाद पार्टाी- जमालुद्दीन



कांठ विधानसभा 
सपा- कमाल अख्तर
बीजेपी- राजेश कुमार 
बसपा- आफाक अली खान
कांग्रेस- मो. इसरार
एआईएमआईएम- राहमुद्दीन
पीस पार्टी- दिर अली



कुदरकी विधानसभा 
सपा- जियाउरहमान बर्क
बीजेपी- कमल कुमार
बसपा- मोहम्मद रिजवान
कांग्रेस- दरख्शा बेगम
एआईएमआईएम- मोहम्मद वारिस
आप- जाबिर हुसैन
आजाद पार्टी- रमजानी



बिलारी विधानसभा  
सपा- फहीम इरफान
एआईएमआईएम- खालिद जमा
आजाद पार्टी- उमर फारूख 
पीस पार्टी- शकील अहमद
कांग्रेस- कल्पना सिंह
बीजेपी- परमेशवर लाल


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022 : बसपा ने जारी की 61 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, जानिए किस सीट से किसे मिला है टिकट


UP Election 2022: 'केंद्रीय गृह मंत्री लगातार जाटों के बारे में बात कर...', जयंत चौधरी का निशाना