UP Election 2022: जानिए BKU के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने चुनाव में किस गठबंधन को किया 'समर्थन'
UP Election: यूपी विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने गठबंधन को समर्थन का एलान किया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
UP Assembly Election 2022: मुजफ्फरनगर 2022 चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने अपने प्रत्याशियों को टिकट फाइनल करने के बाद जहां बीजेपी और सपा-रालोद गठबंधन के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा. वहीं गठबंधन प्रत्याशी पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा समर्थन देने की बात भी सामने आ रही है. नगर की हॉट सीट बुढाना विधानसभा से जहां बीजेपी ने एक बार फिर उमेश मलिक को लेकर भरोसा जताया है. तो वहीं सपा रालोद गठबंधन ने पूर्व विधायक राजपाल बालियान को टिकट देकर बुढ़ाना विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी के सामने मैदान में उतारा है. टिकट मिलने के बाद राजपाल बालियान कल किसानों की राजधानी सिसौली पहुंचे थे. जहां उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से आशीर्वाद प्राप्त किया था.
कोई नहीं कर सकता उल्लंघन
नरेश टिकैत और गठबंधन प्रत्याशी की मुलाकात पर राजनीतिक गलियारों में सियासत जोर पकड़ती जा रही है. नरेश टिकैत और राजपाल बालियान की मुलाकात को भारतीय किसान यूनियन का गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन की अफवाह भी जोरों पर हैं. हालांकि इस पूरे मामले में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने यह कहते हुए साफ इनकार कर दिया है कि हमारा किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को कोई समर्थन नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि संयुक्त किसान मोर्चे का एक प्रतिबंध है जिस का उल्लंघन कोई भी किसान संगठन ही नहीं बल्कि भारतीय किसान यूनियन संगठन भी यह उल्लंघन नहीं कर सकती.
हमारा कोई समर्थन नहीं
नरेश टिकैत ने बताया कि यहां तो पहले से ही हर पार्टी का आदमी आता रहता है. कल यहां गठबंधन प्रत्याशी राजपाल बालियान जी भी आए थे. वो किसान भवन में आये थे. हम तो सभी को अपना आशीर्वाद देते हैं. उसमें कोई समर्थन वाली बात नहीं है. थोड़ी घनी बातचीत हमारे मुंह से निकल गयी होगी. हमें मालूम नहीं था की संयुक्त किसान मोर्चे का किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देने पर पाबन्दी है. इसलिए हमारा किसी को कोई समर्थन नहीं है. हमारा तो सभी को आशीर्वाद है. आशीर्वाद तो महेंद्र सिंह टिकैत भी देते आये हैं पहले से. यहां तो कोई भी किसी भी पार्टी का आदमी आये वो जनता के ऊपर निर्भर है. हमारा कोई समर्थन नहीं है.
घोषणा पत्र के आधार पर समर्थन
नरेश टिकैत ने कहा कि राजपाल बालियान जी अच्छे आदमी हैं. अगर यहां बीजेपी या बसपा वाले आ गए तो उन्हें क्या यहां से भगा दिया जायेगा. हम तो सभी को एक नजर से देखते हैं. अभी देखते है कि किस पार्टी का घोषणा पात्र किसान हित में है. बहुत जल्दी चुनाव की तारीख जारी कर दी गयी. टिकट को लेकर भी मारामारी हो रही है कि कौन कहा से चुनाव लड़ेगा. घोषणा पत्र के बाद करेंगे बातचीत की किस पार्टी का क्या घोषणा पत्र है. उनके घोषणा पत्र में किसान और मजदुर वर्ग के लिए क्या अच्छी बात है. किसान भवन में चौधरी चरण सिंह और महेंद्र सिंह टिकैत की प्रतिमा है तो राजपाल बालियान दोनों महान पुरषों से आशीर्वाद लेने आये थे.
बीजेपी को समर्थन हमारी भूल
जो संयुक्त किसान मोर्चे का प्रतिबन्ध है हम उस से बाहर नहीं जा सकते. यहां पर तो बसपा और सपा वाले भी आए. अभी बीजेपी वाले भी आएंगे तो उनकी भी मेहमान नवाजी होगी. अभी तो किसी का पर्चा भी नहीं भरा गया. 13 महीनों से जो किसान आंदोलन चला हमें तो उसका भी सोचना है. पिछले बार हमने बीजेपी को समर्थन दिया था वो हमारी भूल रही. इस बार हम वो भूल नहीं करेंगे. चुनाव तो आते जाते रहते है हम दोबारा वो भूल नहीं करेंगे. भारतीय किसान यूनियन का एक अस्तित्व है और संयुक्त किसान मोर्चे का एक बंधन है हम उस से बाहर नहीं जायेंगे.
ये भी पढ़ें-
UP News: इस शातिराने तरीके से लोगों के अकाउंट साफ करते ये अपराधी, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग