UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने वाले थे. उससे पहले अचानक रविवार को रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के आवास सिसौली पहुंचे. जहां किसानों की राजधानी सिसौली में टिकैत आवास पर जयंत चौधरी ने बंद कमरे में नरेश टिकैत बातचीत की. दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई. उसके बाद दोनों ने साथ में बैठकर भोजन भी किया.
क्या हुई बात
जयंत चौधरी ने महेंद्र सिंह टिकैत की अमर ज्योति में घी डालकर उन्हें नमन किया. तो वहीं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने भी जयंत चौधरी के सर पर हाथ रखकर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया. बहरहाल टिकैत आवास पर नरेश टिकैत से हुई जयंत की मुलाकात चुनाव को लेकर मानी जा रही है. अगर मानें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पर्दे के पीछे से भारतीय किसान यूनियन सपा लोकदल गठबंधन को सपोर्ट कर रहा है.
नरेश टिकैत ने कही ये बात
वहीं अचानक सिसौली पहुंचने के सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा की किसानों की राजधानी में आज पहुंचने का मकसद नरेश टिकैत जी से आशीर्वाद लेना था. नरेश टिकैत ने भी मीडिया से बात करते हुए ये कह ही दिया कि हमारे से तो ये छोटे हैं. हमारा आशीर्वाद तो इस परिवार पर हमेशा बना रहा. जीत तो होगी ही, जीत में क्या दोराई है. जब कोई आशीर्वाद लेने आ गया. जब सारी बातचीत होगी तो जनता का रुख भी ईधर को होगा. तो सब का आशीर्वाद है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: मुरादाबाद में जेपी नड्डा को सपा सांसद ने दिया जवाब, बीजेपी पर लगाया ये बड़ा आरोप