UP Election 2022: भारी कर्ज में डूबी हैं सिराथू से सपा उम्मीदवार Pallavi Patel, जानिए कितनी प्रॉपर्टी है और अकाउंट में कितना कैश है
UP Election: पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) की बहन हैं. वो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.
UP Assembly Election 2022: पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) की बहन हैं. हालांकि दोनों के बीच विवाद होने के कारण वे काफी समय से अनुप्रिया पटेल का विरोध करते रही हैं. अब पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर कौशांबी (Kaushambi) की सिराथू (Sirathu) सीट पर उम्मीदवार हैं. वे राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने बीते आठ फरवरी को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. जिसमें बताया है कि उनकी कुल संपत्ति 3.35 करोड़ रूपए है.
कितनी है संपत्ति
- पल्लवी पटेल ने अपने नामांकन में संपत्ति का विस्तृत ब्यौरा दिया है. उनके हलफनामें में दी गई जानकारी के अनुसार पल्लवी पटेल के पास कुल 3.35 करोड़ की संपत्ति है.
- उनके पास चल संपत्ति के रुप में 55 लाख रूपए हैं. जबकि उनके पति के पास चल संपत्ति के रुप में 18 लाख रुपए हैं.
- वहीं पल्लवी पटेल के पास अचल संपत्ति के रूप में कुल 2.3 करोड़ रुपए हैं.
- उनके पति के पास अचल संपत्ति के रूप में 31 लाख रूपए हैं. सपा नेता के ऊपर बैंक का 8.87 लाख रूपए का लोन भी है. हालांकि उनके ऊपर कोई भी केस नहीं है.
कौन सी है पार्टी
- सिराथू से डिप्टी सीएम के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं पल्लवी के दर्शनशास्त्र की डिग्री है. उन्होंने अपनी आमदनी का जरिया व्यवसाय को बताया है.
- बता दें कि पल्लवी पटेल की मां कृष्णा पटेल हैं. जबकि उनके पिता का डॉ. सोनेवाल पटेल हैं. उन्होंने ही अपना दल नाम की पार्टी बनाई थी.
- इसी पार्टी पर वर्चस्व की जंग दोनों बहनों के बीच चल रही है. इन्होंने अपना दल कमरेवादी बनाया है. जिसकी अध्यक्ष मां कृष्णा पटेल हैं. उनकी पार्टी का सपा के साथ गठबंधन है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: ओमप्रकाश राजभर ने कहा, मेरी हत्या कराना चाहते हैं योगी आदित्यनाथ, चुनाव आयोग से की यह मांग
UP Election 2022: कांग्रेस ने जौनपुर सीट पर बदला उम्मीदवार, नदीम जावेद को दिया टिकट, जानें- कौन हैं?